नरेंद्र मोदी के भाई की बेटी को नहीं मिला टिकट, अमित शाह के बेटे पर उठाए सवाल

आने वाले दिनों में गुजरात में स्थानीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं। वही चुनाव से पहले बीजेपी में चल रही कलह सामने आयी है। इस चुनाव में नरेंद्र मोदी के भाई के बेटी प्रह्लाद मोदी की बेटी को टिकट नहीं मिला है। इसके चलते उन्होंने बीजेपी के राजनाथ सिंह से लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर कुछ प्रश्न किये है। इंटरव्यू के दौरान उन्होने इन मामलो पर प्रश्न उठाये है।

अमित शाह के बेटे पर उठाये सवाल

नरेंद्र मोदी के भाई की बेटी को नहीं मिला टिकट, अमित शाह के बेटे पर उठाए सवाल

प्रदेश अध्यक्ष के नए नियम से नाराज प्रह्लाद मोदी कहते हैं कि-

“पार्टी जो भी नियम बनाती है, वो पूरे भारत में, पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लागू होते हैं. अगर राजनाथ सिंह के बेटे सांसद बन सकते हैं, अगर मध्य प्रदेश के विजयवर्गीय जी के बेटे विधायक हो सकते हैं और अगर गृहमंत्री के बेटे जय, जिनका क्रिकेट में कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं है (कम से कम मेरी जानकारी में) और ना ही मैंने उनकी इस क्षेत्र में किसी उपलब्धि के ही बारे में पढ़ा है, बावजूद इसके उन्हें क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है।”

आपको बता दें कि अमित शाह के बेटे जय शाह देश में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था बीसीसीआई में ऑनररी सेक्रेटरी हैं और हाल में ही उनको एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष बनाया गया है।

‘जब वो घर आते हैं तो सदस्यों को मिलते हैं स्पष्ट निर्देश ‘

नरेंद्र मोदी के भाई की बेटी को नहीं मिला टिकट, अमित शाह के बेटे पर उठाए सवाल

आगे प्रह्लाद ने कहा कि- ‘जब से नरेंद्र भाई देश के प्रधानमंत्री बने हैं, मुझे नहीं पता कि उनके घर का दरवाजा कैसा दिखता है? मुझे ही नहीं पता तो मेरे बच्चों को कैसे पता चलेगा। हम उनसे तभी मिल सकते हैं, जब वो हमें आमंत्रित करें. अगर वह हमें नहीं बुलाते हैं तो मैं उनके दरवाजे पर इंतजार नहीं कर सकता.’

यही नहीं उन्होंने आगे बताया कि

‘नरेंद्र मोदी बा से मिलते हैं, लेकिन इस बात को लेकर काफी स्पष्ट निर्देश होते हैं कि परिवार के बाकी सदस्य दूर ही रहें। अपनी शुरुआती यात्राओं में वो जब भी बा से मिलने गए हैं, तब आपने ध्यान दिया होगा कि छोटे भाई का परिवार भी आस-पास दिखाई देता था, लेकिन अब नहीं। कुछ सालों की तस्वीरें उठाकर देखेंगे, तो तस्वीरों में बा के अलावा कोई नजर नहीं आता है.’

राशन कार्ड पर नरेंद्र मोदी का नाम भी नहीं

नरेंद्र मोदी के भाई की बेटी को नहीं मिला टिकट, अमित शाह के बेटे पर उठाए सवाल

जब प्रह्लाद मोदी से सवाल पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी उनके परिवार के सदस्य नहीं हैं, तो उन्होंने कहा कि-

‘भारत सरकार ने परिवार की एक परिभाषा तय की है। जिन-जिन लोगों के नाम घर के राशन कार्ड पर हैं, वे सभी परिवार के सदस्य हैं। हमारे परिवार के राशन कार्ड में नरेंद्र दामोदरदास मोदी का नाम नहीं। तो क्या वह मेरा परिवार का हिस्सा है? मैं यह सवाल आपसे और दूसरे लोगों से पूछ रह हूँ। जिस राशन कार्ड में नरेंद्र भाई का नाम है, वो अहमदाबाद के रानी का है. तो ऐसे में रानी के लोग उनका परिवार हुए.’

"