Posted inक्रिकेट

रवीश कुमार के बारे में क्या सोचते थे रोहित सरदाना, सरेआम लाइव चैट शो में लगाई थी फटकार

रवीश कुमार के बारे में क्या सोचते थे रोहित सरदाना, सरेआम लाइव चैट शो में लगाई थी फटकार

रोहित सरदाना अपने समय के बहुत ही बड़े और जाने माने पत्रकार रहे हैं और चाहे वो आज इस दुनिया में नही हैं, लेकिन फिर भी उनका नाम और उनके विचार आज भी लोगो के बीच में एक बड़े स्तर पर बोले व पहचाने जाते हैं. अगर हम लोग बात करें खुद रोहित सरदाना की तो वो किसी के बारे में बोलने से परहेज नही करते थे और इसी कारण से लोग उनके सामने भिड़ने से भी कुछ हद तक तो डरते ही थे. अब आप खुद रवीश कुमार का भी इस मामले में अच्छा खासा उदाहरण ले सकते हैं.

रोहित सरदाना ने कहा था, ये तो खुद किसी के गोद में बैठे हुए हैं

रवीश कुमार के बारे में क्या सोचते थे रोहित सरदाना, सरेआम लाइव चैट शो में लगाई थी फटकार

दरअसल ये बात एक लाइव चैट शो की है जिसमे एक यूजर ने लिखा कि अमुक रिपोर्ट को लेकर के रवीश कुमार कह रहे हैं कि आज देश में असली मुद्दा वो है और गोदी मीडिया उसे रिपोर्ट ही नही कर रहा है. इस पर जवाब देते हुए रोहित सरदाना ने कहा कि हम लोग सुबह से शाम खबरे दिखाते हैं, लेकिन इनको वो दिखती नही है, क्योंकि ये लोग देखना ही नही चाहते है.

इन लोगो (रवीश जैसो) को ये खबरे नही दिखती है क्योंकि ये लोग खुद ही किसी की गोद में बैठे हुए लोग हैं. रवीश को लेकर के रोहित सरदाना के विचार एकदम साफ़ थे वो मानते थे कि यही लोग किसी विरोधी पार्टी की गोद में बैठे हुए लोग हैं और दुसरो को गोदी मीडिया बुलाकर ये अपनी आत्मसंतुष्टि कर लेते हैं. कही न कही ये गलत ही है और रोहित सरदाना ऐसे पत्रकार थे जो कुछ गलत होते या फिर बोलते हुए देखकर के तुरंत उस बात पर खुलकर जवाब देते थे.

रवीश कुमार के बारे में क्या सोचते थे रोहित सरदाना, सरेआम लाइव चैट शो में लगाई थी फटकार

आज रोहित नही हैं, लेकिन उनके विचार जीवित हैं. लोग उनकी बातो को लेकर के आगे बढ़ते हैं और चाहे ओवैसी हो या रवीश कुमार अगर कोई भी गलत बात करता था तो फिर रोहित सरदाना उसे खरी खरी सुना ही देते थे.