अकेले कमरे में वीडियो देख भाई बहन ने किया ये गंदा काम, खुला राज तो उड़ गये सबके होश

सोशल मीडिया के वीडियों आपके लिए वो साधन है, जिसके जरिए आप अच्छे बुरे दोनों काम कर सकते हैं। आज कल बहुत से लोग अलग-अलग तरीके से सारी चीजे बनाना करना जान रहे हैं, वो भी सिर्फ यूट्यूब के जरिए से। ऐसे में ये आप पर निर्भर करता है कि आप सोशल मीडिया में दिखाएं जा रहे वीडियों का क्या सीखने के लिए प्रयोग कर रहे हैं? आज हम आपकों दो अलग-अलग जगह के दो ऐसे लोगों के बारें में बताने जा रहे है, जिन्होंने यूट्यूब वीडियों से गुनाह करने के पैतरे जाने और लोगो का चकमा देने का जिम्मा उठा लिया, लेकिन वो कहते है ना गुनाह छुपाए नहीं छुपते । इनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और बहुत जल्द ही इनका भांडा भी फूट गया।

पुणे के भाई बहन ने मिलकर छापे नकली नोट

अकेले कमरे में वीडियो देख भाई बहन ने किया ये गंदा काम, खुला राज तो उड़ गये सबके होश

सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाने वाले भाई-बहन को पिंपरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50, 100, 200, 500 और 2000 के नकली करेंसी बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान सुनीता राय और प्रदीप राय के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के अधिकारी उत्तम तांगड़े ने बताया कि ये दोनों असली नोटों के साथ एक-दो नकली नोट मिलाकर उसे बाजार में चला देते थे। इनका टारगेट आमतौर पर बुजुर्ग और गांव के लोग रहते थे। पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह में इनके साथ और भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं।

ऐसे हुए खुलासा

अकेले कमरे में वीडियो देख भाई बहन ने किया ये गंदा काम, खुला राज तो उड़ गये सबके होश

मंगलवार को सुनीता भोसरी सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आई थी, तभी उसने कुछ असली नोट के साथ एक जाली नोट विक्रेता के हाथ में पकड़ाया। नोट की क्वालिटी को देख विक्रेता को संदेह हुआ और उसने जांच की तो पता चला कि यह नकली नोट है। इसके बाद उसने सुनीता से पूछताछ की तो वह घबरा कर वहां से भागने लगी। विक्रेता ने फोन कर क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी दी और मंगलवार शाम को सुनीता को उसके घर से पकड़ा गया। सुनीता के घर की तलाशी में दो कलर प्रिंटर और लाखों की नकली करेंसी बरामद हुई। इन सब के बाद युवती के पति ने उससे बिलकुल किनारा कर लिया है।

राजकोट में वीडियों से ली तमंचा बनाने की ट्रेनिंग

अकेले कमरे में वीडियो देख भाई बहन ने किया ये गंदा काम, खुला राज तो उड़ गये सबके होश

एक ओर जहां ये भाई बहन का ये खुलासा हुआ तो वहीं दूसरी ओर राजकोट में एक युवक को देसी तमंचे के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने यह तमंचा अपने दोस्त नवीन दादोरिया से खरीदा था। वो लोहे के कारखाने में हथियार बना रहा था।

अकेले कमरे में वीडियो देख भाई बहन ने किया ये गंदा काम, खुला राज तो उड़ गये सबके होश

हथियार बनाना उसने सोशल मीडिया पर किसी वीडियो को देखकर सीखा था। राजकोट पुलिस ने नवीन के लोहे के कारखाने में छापा मारकर देसी तमंचे बरामद किए।

"

Divyanka Shukla

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...