केंद्रीय कैबिनेट में उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार की रात निधन हो गया था. 74 साल के रामविलास पासवान कई दिनों से बीमारी से परेशान थे और अस्पताल में भर्ती थे. निधन की जानकारी ट्वीट के जरिए उनके बेटे चिराग पासवान ने दी थी. इस सूचना से पूरे सियासी गलियारे में शोक का माहौल बन चुका है. महामहिम राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी मुख्य जेपी नड्डा ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. दिवंगत नेता के सम्मान में शुक्रवार को राजकीय शोक की घोषणा करवाई गई है. इसी समय भारत का तिरंगा आधा झुका होगा.
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंचा
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर उनके दिल्ली स्थित आवास में पहुंचा दिया गया है. प्रधानमंत्री ने उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी और दुख प्रकट किया है.
पटना में किया जाएगा रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार
नेता का पार्थिव शरीर 3:00 बजे पटना पहुंच जाएगा. पटना एयरपोर्ट पर उनका पार्थिव शरीर पार्टी के कार्यालय में लाया जाएगा. शनिवार सुबह पटना घाट पर ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए 10:00 बजे आवास पर पहुंचा दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान को दी सांत्वना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सांत्वना दी. रामविलास की पत्नी भी उसी समय वहीं पर मौजूद थीं.
#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays last respects to Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan at the latter’s residence.
The LJP leader passed away yesterday. pic.twitter.com/rDgRrHl7aT
— ANI (@ANI) October 9, 2020
बीजेपी पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
बीजेपी पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा ने रामविलास पासवान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और शोक प्रकट किया. जेपी नड्डा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ रामविलास पासवान के सहयोगी थे.
दिल्लीः केंद्रीय मंत्री और एलजेपी नेता रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा। बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। https://t.co/Zn4lWf5MEY #RamVilasPaswan @irvpaswan @JPNadda pic.twitter.com/4T5vgRizcg
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) October 9, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी रामविलास पासवान की आवाज पहुंचकर शोक प्रकट किया और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने चिराग पासवान को भी ढांढस बंधाया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनके आवास पहुंच कर केंद्रीय मंत्री और एलजेपी नेता रामविलास पासवान को श्रद्धासुमन अर्पित किए।https://t.co/Zn4lWf5MEY #RamVilasPaswan @irvpaswan @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/Qac9rd6W7Q
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) October 9, 2020