The-First-Picture-Of-Ramlalas-Idol-Surfaced-From-The-Sanctum-Sanctorum-Of-Ayodhya-Ram-Mandir

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा से चार दिन पहले गुरुवार को मंदिर के अंदर का एक मनमोहक दृश्य कैमरे में कैद हुआ है। बता दें कि 22 जनवरी से पहले बीती शाम को पूरे विधि-विधान से रामलला के विग्रह को नवनिर्मित भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कर दिया गया। जिसके बाद रामलला की गर्भगृह की पहली तस्वीर सामने आ गई है। तस्वीर सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तस्वीर में रामलला गर्भगृह में बालस्वरूप में नजर आ रहे हैं।

अरुण योगीराज ने बनाई है मूर्ति

अयोध्या मंदिर के गर्भगृह में रखी गई रामलला की मूर्ति, पहली झलक आई सामने, मनमोहक दृश्य देख खुशी से झूमे भक्त

भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति को कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज (Arun Yogiraj)  ने बनाया है। भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति, श्यामल (काले) पत्थर से बनाई गई है। योगीराज ने भगवान को कमल पर खड़े पांच साल के बच्चे के रूप में चित्रित किया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कमल और प्रभामंडल के कारण, मूर्ति का वजन 150 किलोग्राम है,और जमीन से मापने पर इसकी कुल ऊंचाई सात फीट है।

गुरुवार को रामलला को गर्भगृह में विराजमान करने से पहले विभिन्न संस्कार और पूजन किए गए। राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष रूप से काशी से आए पुरोहितों ने कार्यक्रम को पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया। ये पूरा कार्यक्रम खत्म होने के बाद गुरुवार रात को रामलला की गर्भगृह से पहली तस्वीर सामने आई है।

आज होगा हवन

अयोध्या मंदिर के गर्भगृह में रखी गई रामलला की मूर्ति, पहली झलक आई सामने, मनमोहक दृश्य देख खुशी से झूमे भक्त

बता दें कि मूर्ति के जलाधिवास तक के कार्य संपन्न हुए हैं जिसके बाद श्रीराम की प्रतिमा को राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में स्थापित किया गया है। आज 19 जनवरी शुक्रवार को प्रात: 9 बजे अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट होगी। इससे पहले गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन,द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन,ओषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्ञभसंस्कार होगा।

परिसर में पहुंच चुकी हैं मूर्तियां

अयोध्या मंदिर के गर्भगृह में रखी गई रामलला की मूर्ति, पहली झलक आई सामने, मनमोहक दृश्य देख खुशी से झूमे भक्त

अब 22 जनवरी को पीएम मोदी और सीएम योगी की मौजूदगी में विभिन्न अनुष्ठानों के बीच राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। एक पुरोहित ने बताया कि 21 जनवरी तक प्रतिमा को जीवनदायी तत्वों से सुवासित कराया जाएगा, जिसका क्रम गुरुवार से शुरू हो गया। गर्भगृह में भगवान चल के साथ अचल स्वरूप में भी विराजमान होंगे। दोनों प्रतिमाएं बुधवार को ही परिसर में पहुंच चुकी थीं। श्यामवर्णी अचल प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित की गई और इसी के साथ दोनों ही प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का संस्कार शुरू हो गया।

रामलला की पुरानी मूर्ति के दर्शन का आज आखिरी दिन

अयोध्या मंदिर के गर्भगृह में रखी गई रामलला की मूर्ति, पहली झलक आई सामने, मनमोहक दृश्य देख खुशी से झूमे भक्त

वहीं 75 साल से जिस रामलला की मुख्य मूर्ति के तौर पर पूजा हो रही थी आज उनकी पूजा का आखिरी दिन है। आज के बाद से राम मंदिर (Ram Mandir) परिसर में स्थित उनकी मूर्ति का दर्शन बंद हो जाएगा और अब यह चल मूर्ति के तौर पर मुख्य गर्भ गृह में रखी जाएगी। यह रामलाल की वह मूर्ति है जो 1949 में तत्कालीन बाबरी मस्जिद में रखी गई थी और 1990 में विध्वंस के बाद हटाई गई और दोबारा टेंट में स्थापित की गई थी। रामलला की यही मूर्ति है जिसे रामलला विराजमान कहा गया।

ये भी पढ़ें: काव्या मारन को लगा बड़ा सदमा, IPL 2024 से पहले भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद का छोड़ा साथ, इस टीम में हुए शामिल!

IND vs AFG सीरीज के बाद CSK के स्टार खिलाड़ी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, IPL 2024 से होना पड़ेगा बाहर!

"