The-Soul-Of-Pakistanis-Trembles-Remembering-India-On-26-January

26 January: 26 जनवरी वो तारीख जब हमारा भारत में लोकतंत्र ने पहली बार जन्म लिया था। जिसने इससे पहले न जाने कितनी कुर्बानियां देखीं, बलिदान और भारत माता के वीर सपूतों को अपने अमूल्य प्राण न्योछावर करते देखा। इसी दिन हमारा संविधान भी तैयार हुआ था। वो संविधान जिसकी शपथ लेकर देश की अदालतें फैसला लेती हैं। आज से 75 साल पहले साल 26 जनवरी (26 January) 1950 को गणतंत्र दिवस के रूप में चुना गया। लेकिन इस दिन भारत का पड़ोसी देश छाती पीट-पीटकर रोता है। चलिए आपको बताते हैं क्यों?

26 January को हर साल रोता है पाकिस्तान

26 जनवरी के दिन भारत को याद कर कांप जाती है पाकिस्तानियों की रूह, इस तस्वीर को देख छाती पीट-पीट कर लगते हैं रोने

हर साल 26 जनवरी (26 January) को भारत अपनी सैन्य ताकत (Indian Army Power) का प्रदर्शन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाता है। लेकिन, दुश्मन देश पाकिस्तान हर साल 26 जनवरी पर भारत की ताकत ही नहीं बल्कि एक फोटो देखकर खूब छाती पीट-पीट कर रोता है। क्योंकि ये वो फोटो है जो उसका सीना चीर कर रोने पर मजबूर कर देती है। इस फोटो को देखकर प्रत्येक पाकिस्तानी अपनी सेना,अपनी सरकार और खुद को कोसता है कि क्यों आखिरकार उनके साथ ऐसा हुआ। इस फोटो में पाकिस्तान के साथ ऐसा अपमान हुआ है जिसको लेकर वो पूरी दुनिया में भारत के सामने मुंह छिपाए भागता फिरता है और कुछ बोलने लायक नहीं रहता।

93000 पाकिस्तानियों ने किया था आत्मसमर्पण

26 जनवरी के दिन भारत को याद कर कांप जाती है पाकिस्तानियों की रूह, इस तस्वीर को देख छाती पीट-पीट कर लगते हैं रोने

दरअसल,यह फोटो 16 दिसंबर 1971 की है जिस दिन भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। भारत ने पूर्वी पाकिस्तान यानि आज के बांग्लादेश पर 3 तरफा हमला किया था। इस हमले से पाकिस्तान इतना घबरा गया था और उसको समझने तक का मौका नहीं मिला और पूर्वी पाकिस्तान हाथ से निकल गया। इस हमले के बाद पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण (Pakistan Army Surrender) करने के लिए मजबूर होना पड़ा। 52 साल पहले हुए इस युद्ध में पाकिस्तान को बुरी तरह से हार मिली और बांग्लादेश अस्तित्व में आया।

भारत की ताकत देख पीटता है छाती

26 जनवरी के दिन भारत को याद कर कांप जाती है पाकिस्तानियों की रूह, इस तस्वीर को देख छाती पीट-पीट कर लगते हैं रोने

गौरतलब है कि प्रत्येक साल 26 जनवरी (26 January) गणतंत्र दिवस को भारतीय सेनाएं अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन कर्तव्य पथ पर करती हैं। भारतीय सेना इस परेड में ( Indian Army Parade On Republic day) अपनी पूरी सैन्य ताकत और हथियारों का प्रदर्शन करती हैं जिनको पाकिस्तान में भी देखा जाता है। भारत की ताकत देख पाकिस्तान रोने लगता है और नए हथियार खरीदने की सोचता है,लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाता। क्योंकि, हथियार खरीदने की तो छोड़ो पाकिस्तान के पास अपने लोगों का पेट भरने तक का पैसा नहीं। पाकिस्तान में आटा के भाव ही आसमान पर हैं जिस वजह से वहां लाखों लोगों को भूखे सोना पड़ रहा है। ऐसे में 1971 के युद्ध में मिली हार की यह तस्वीर पाकिस्तानियों के जले पर नमक छिड़कने का काम करती है।

इस तस्वीर को देख भी पाकिस्तानियों की छाती पर लोटेंगे सांप

बता दें कि इस बार 26 जनवरी पर भारत के गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) हैं। पाकिस्तान (Pakistan) और फ्रांस (France) के बीच कट्टर दुश्मनी है वहीं, भारत और फ्रांस घनिष्ठ मित्र हैं। फ्रांस ने पहले भारत को मिराज फाइटर जेट (Miraj Fighter Jet) दिए थे जिनसे पाकिस्तान खौफ खाता था। अब फ्रांस ने भारत को दुनिया के सबसे अत्यधुनिक और परमाणु हथियार दागने में सक्षम फाइटर जेट रफाल  (Fighter Jet Rafale) दिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान की अब सैन्य डील और आगे बढ़ने वाली है जिसको लेकर पाकिस्तान चिंतित है। ऐसे में जब गणतंत्र दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और फ्रांस के राष्ट्रपति एकसाथ बैठे दिखाई देंगे तो पाकिस्तान फिर छाती पीटता हुआ नजर आएगा।

ये भी पढ़ें: 11 चौके-4 छक्के…, सरफराज खान ने अंग्रेजों को दिन में दिखाए तारे, तो तूफानी अंदाज में शतक ठोक BCCI को दिया करारा जवाब 

विराट की जर्सी पहनकर रोहित शर्मा के पैर छूने आया फैन, तो हिटमैन कर डाली ये हरकत, VIDEO वायरल

"