Ayodhya: अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आज शनिवार यानी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (P.M Narendra Modi) अयोध्या पहुंचे हैं। अयोध्या (Ayodhya) एयरपोर्ट से निकलने के बाद वह दलित महिला के घर पहुंचे और उनके घर पर बनी चाय पी है। उन्होंने घर वालों से बात की और चाय का लुफ्त उठाया। चलिए आपको बताते हैं कौन है वह महिला जिसके घर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे।
अयोध्या में दलित महिला के घर पहुंचे पीएम मोदी
Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi met two children in Ayodhya and took selfies with them and also gave them autographs. pic.twitter.com/N7PHVTRwr7
— ANI (@ANI) December 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (P.M Narendra Modi) अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya Airport) से निकलने के बाद दलित महिला ‘मीरा मांझी’ के घर पहुंचे और उनके घर बनी चाय पी। बता दें मीरा मांझी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की 10 करोड़वी लाभार्थी हैं। पीएम कुछ देर उनके घर रुके और उज्जवला योजना के संबंध में जानकारी ली। पीएम मोदी ने इस दौरान निषादराज को प्रभु रामलला की नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया। निषादराज को प्रभु श्रीराम का मित्र जाता है। ऐसे में निषादराज को आमंत्रण देकर पीएम मोदी ने एक बड़ी राजनीति की शुरुआत कर दी है। भगवान राम के लंका विजय से लौटने के बाद राज्याभिषेक कार्यक्रम में भी निषादराज को आमंत्रण भेजा गया था। ऐसे में अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता लेकर निषादराज के यहां स्वयं प्रधानमंत्री पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी दलित पॉलिटिक्स पर लगातार काम करती दिखी है।
पीएम के पहुंचने पर खुश हुई महिला
#WATCH | Ujjwala Yojana beneficiary Meera expresses her happiness on meeting PM Modi.
PM Modi had tea at Meera's house, during his Ayodhya tour today. https://t.co/JsgzsOhHZX pic.twitter.com/RUJwRr6Ojz
— ANI (@ANI) December 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (P.M Narendra Modi) के आगमन पर मीरा ने कहा कि मुझे एक घंटे पहले जानकारी दी गई थी कि कोई नेता हमारे घर आएंगे। हालांकि, यह नहीं बताया गया था कि कौन आ रहे हैं। हमें बताया गया कि वे हमारे यहां खाना खा सकते हैं। हमने खाना तैयार कर लिया था। पीएम नरेंद्र मोदी आए तो यहां भारी भीड़ जमा हो गई। मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि हमारे घर प्रधानमंत्री पधारे हैं। उनको देखकर काफी अच्छा लगा। मीरा ने उनके साथ बातचीत की। पीएम ने मीरा से पूछा कि क्या आपने घर अपने मन मुताबिक बनवाया? मीरा ने कहा कि हमने अपना घर अपने मन से बनवाया है। इसके बाद परिवार के संबंध में पूछा। मीरा ने कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर बन गया है। अब अधिक लोग आएंगे। अब कमाई ज्यादा होगी। हम अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा और जीवन दे पाएंगे। पीएम मोदी ने उनसे अन्य योजनाओं के बारे में भी पूछा।
अयोध्या में किया 8 किलोमीटर लंबा रोड शो
#WATCH | PM Narendra Modi at the Lata Mangeshkar Chowk in Ayodhya, Uttar Pradesh
PM Modi will inaugurate Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham shortly. pic.twitter.com/HfjilvP7Nw
— ANI (@ANI) December 30, 2023
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome as he arrives in Ayodhya, Uttar Pradesh pic.twitter.com/HG7L9Zxudd
— ANI (@ANI) December 30, 2023
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: PM Narendra Modi flags off two new Amrit Bharat trains and six new Vande Bharat Trains. pic.twitter.com/Q1aDQc8wG7
— ANI (@ANI) December 30, 2023
इससे पहले पीएम मोदी (P.M Modi) ने अयोध्या (Ayodhya) में 8 किमी लंबा रोड शो किया। इसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। वहीं, 2 ‘अमृत भारत’ और 6 ‘वंदे भारत’ ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब अयोध्या पहुंचे तो एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम का रोड शो निकला। इस दौरान लोगों ने उनका पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। मोदी के स्वागत में एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब पीएम मोदी के स्वागत के लिए बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी (Hashim Ansari) के बेटे इकबाल अंसारी पीएम मोदी पर गुलाब के फूल बरसाते हुए नजर आए। इकबाल अंसारी ने कहा, ‘अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं।’ खास बात ये है कि बाबरी केस में इकबाल अंसारी पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए ये भूमि दिए जाने के खिलाफ थे। वह इसके लिए कोर्ट में मामला लड़ रहे थे।
ये भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार की एक रात में पलटी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट सीरीज, अगरकर ने किया फाइनल
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, नीता अंबानी के खिलाफ एक साथ उतरे ये 3 खिलाड़ी, अचानक टीम छोड़ने का फैसला