अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को आज 3 साल होने को है आये है. आज विराट-अनुष्का की तीसरी वैडिंग एनिवर्सरी है. बता दें 3 साल पहले आज ही के दिन इन दोनों की शादी इटली में हुयी थी. इनकी शादी में जानी मानी हस्तियां शामिल हुयी थी. लेकिन इनकी शादी में उस समय बहुत कम ही लोग शरीक हुए थे.
अनुष्का जनवरी के महीने में माँ बनने जा रही है. और आज उनकी वेडिंग एनिवर्सरी है इसी के चलते अनुष्का शर्मा अपनी शादी की यादे सोशल मीडिया पर शेयर करती हुयीं नजर आयी है. आइये जानते है विराट अनुष्का के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
अनुष्का शर्मा और विराट की है आज वेडिंग एनिवर्सरी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की आज ही दिन यानी 11 दिसंबर 2017 को शादी हुयी थी. इसकी शादी इटली के बड़े होटल में आयोजित की गयी थी. लेकिन कुछ दिग्गज हस्तियों के अलावा कुछ परिवार के लोग ही शादी में सम्मिलित हुए थे. आपको बता दें की आज विराट अनुष्का की तीसरी वैडिंग एनिवर्सरी है.
सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की यादें
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी की तीसरी एनिवर्सरी की खुशी सोशल मीडिया पर अपनीं शादी की फोटो शेयर करके जाहिर की है. इस खास मौके पर अनुष्का ने एक बेहद खास फोटो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें अनुष्का विराट के पीठ पर हैं.
https://www.instagram.com/p/CIpMCqtpLqN/?utm_source=ig_web_copy_link
इस फोटो के साथ अनुष्का ने एक प्यारा सा केप्शन भी लिखा है ”हमारे साथ को 3 साल होने जा रहे है, जल्द ही हम 3 हो जायेंगे. उम्मीद है हम जल्दी मिलेंगे मिस यू”.
बता दें इससे पहले विराट कोहली ने भी एक खुबसूरत फोटो अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था ”3 साल और जीवन भर साथ”.
3 years and onto a lifetime together ❤️ pic.twitter.com/a30gdU87vS
— Virat Kohli (@imVkohli) December 11, 2020