क्या हो जब एक छोटी सी उम्र का बच्चा जिसकी उम्र महज 9 साल हो उसे सड़को पर मरने के लिए छोड़ दिया जाए. ठीक ऐसी ही घटना देखने को मिली है टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में एक बच्चा जों सड़क पर सोता हुआ नजर आया है.
बताया जा रहा है इस मासूम से बच्चे की उम्र महज 9 साल है जिसका नाम अंकित है. अब आप सोच रहे होंगे की इसके माँ बाप कहा है, तो आपको बता दें इसके पिता जेल में हैं और इसके माँ ने उसे सडको पर मरने के लिए छोड़ दिया.
जब टीओआई टीम की नजर इस बच्चे पर गयी तब जाकर बाल कल्याण ऐक्शन में आया. क्या है पूरा माजरा आइये जानते है हमारी इस खास रिपोर्ट मे
9 वर्षीय बच्चा सडको पर सोता मिला
सहयोगी टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार अंकित कुछ वर्षो से ऐसे ही जिंदगी जीने को मजबूर है. उसका एक मात्र दोस्त डैनी नाम का एक कुत्ता है जिसके सहारे उसकी जिंदगी कट रही है.
इसके अलावा वो किसी को नहीं जानता, उसे अपने माँ-बाप के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अंकित दिन भर गुब्बारे बेचता है और जो भी कमाता है वो अपने और डैनी के खाने पीने में खर्च कर देता है.
एक चाय के दुकानदार के मुताबिक जब अंकित उसकी दुकान में काम करता था तब उसका कुत्ता एक कोने में बैठा रहता था. वो कभी कोई भी चीज़ फ्री में नहीं लेता था और अपने कुत्ते को दूध भी अपने पैसो से पिलाता था. है ना कमाल की बात इस हालत में भी इस बच्चे का स्वाभिमान कमजोर नहीं पड़ा.
Uttar Pradesh: Dad in jail & abandoned by mom, homeless kid living with dog melts many hearts https://t.co/Cw3QQ3Jqf5 via @TOICitiesNews pic.twitter.com/eJAaq9a7Pe
— The Times Of India (@timesofindia) December 15, 2020
सोशल मीडिया पर फोटो हुयी वायरल
जब छोटी सी उम्र में जिम्मेदारियों का पहाड़ टूटता है तब बचपन चकना चूर हो जाता है. वहीं हाल इस बच्चे का हुआ है. दरअसल कुछ दिनों पहले एक चाय की दुकान के बाहर एक बच्चा सोता हुआ मिला तो एक शख्स ने उसकी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी.
जिसके बाद इस बच्चे की मज़बूरी भरी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गयी. जिसके बाद जब स्थानीय प्रशासन को इसकी खबर हुयी तो टीम को उस बच्चे की तलाश के लिए भेज दिया गया. सुबह तक इस बच्चे को ढूंढ लिया गया.
Hope someone reached out to him for help. https://t.co/lIcrRjCGcj
— RK Vij, IPS (@ipsvijrk) December 16, 2020
— DPO Muzaffarnagar (@dpomzn) December 15, 2020