Masked Miscreants Attacked Children
Masked miscreants attacked children

Child Murder: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के आलमपुर गांव में बुधवार सुबह ट्यूबवेल पर नहा रहे दो बच्चे के साथ नकाबपोश बदमाशों ने दरिंदगी की. उसे चाकू घोंपकर मार डाला गया. बच्चे (Child) की दोनों आंखें फोड़ दी गईं और सिर को ईंट से कुचल दिया गया. बच्चे के दो दोस्तों पर भी हमला किया गया. हालांकि, उन्होंने भागकर अपनी जान बचा ली. चाकू लगने से एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया.

Child पर किया हमला

Child Murdered In Mango Orchard
Child Murdered In Mango Orchard

पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चे (Child) का नाम अनुज है. उसके दो दोस्त अजीत (11) और नितिन (12) हैं. मृतक अनुज का शव आम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला. इसी बीच एक युवक मुंह पर तौलिया बांधे वहां पहुंचा. पास आते ही उसने अचानक बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया. इस बीच अनुज और नितिन वहां से भाग निकाले. नकाबपोश बदमाशों ने तीसरे बच्चे अनुज को पकड़ लिया। उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. जिसने भी बच्चे की लाश देखी, वह सहम गया. हत्यारे ने अनुज की दोनों आंखें फोड़ दीं, उसके चेहरे, गर्दन, पेट और प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार किए. बाद में आरोपी ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

Also Read...‘चीख निकल जाती थी….’ ब्रेस्टफीडिंग की तकलीफ भी नहीं तोड़ पाई हौंसला, इस एक्ट्रेस ने बताया ‘मां’ बनने का असली मतलब

 

बगीचे की रखवाली करने वालों पर संदेह

घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष संदेह जताया कि आम के बगीचे की रखवाली कर रहे लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है. संभव है कि बच्चों (Child) ने बाग से आम तोड़े होंगे और इसी रंजिश के चलते बाग की रखवाली कर रहे लोगों ने हत्या की होगी। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के शक समेत कई पहलुओं पर जांच की जा रही है.

मां ने इकलौते बेटे को खोया

घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. इस जघन्य अपराध को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. अनुज की मां अपने बेटे का क्षत-विक्षत शव देखकर रो रही है. मां की पीड़ा देख हर किसी की आंखें नम हैं. पुलिस ने अनुज की मां की शिकायत पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं.

Also Read...कैमरे के सामने ये 7 एक्ट्रेस उतार चुकी हैं अपनी साड़ी, ‘Scene’ देखकर लड़कियों के भी छूट जाते हैं पसीने

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...