The Looted Bride In Prayagraj
The looted bride in Prayagraj

Luteri Dulhan: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने चार लोगों से शादी कर उनसे लाखों रुपये ठग लिए. मासूम सी दिखने वाली इस लुटेरी दुल्हन (Luteri Dulhan) ने शादी का वादा करके भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाया और उनका फायदा उठाकर मोटी रकम लेकर फरार हो गई, लेकिन इस बार लुटेरी दुल्हन का जाल काम नहीं आया और वो खुद ही फंस गई. मामला खुल्दाबाद थाना क्षेत्र का है. यह गिरोह राजस्थान का बताया जा रहा है जो यूपी और आसपास के राज्यों में अविवाहित युवाओं को अपना निशाना बनाता था।

पकड़ी गई ‘लुटेरी दुल्हन’

The Looted Bride In Prayagraj
The Looted Bride In Prayagraj

जानकारी के मुताबिक, खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पुलिस से शिकायत की कि उसने एक महिला से शादी की है, लेकिन शादी के बाद उसे महिला के व्यवहार पर शक है. इसके बाद पुलिस ने महिला की जांच की, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ. लुटेरी दुल्हन (Luteri Dulhan) ने पहले भी तीन लोगों से शादी की है और हर शादी में उसने उनसे नकदी और जेवरात ठगे हैं। पीड़ित ने बताया कि महिला ने ऑनलाइन और नकदी के जरिए उससे 1.5 लाख रुपये अपने खाते में जमा करवाए।

Also Read...अल्लाह को खुश करने के लिए शख़्स ने खुद की दी बलि, नमाज़ पढ़ने के बाद अपने हाथों से काटा गला

सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

यहां आपको बता दें कि जब चौथे पति को शक हुआ कि उसके साथ धोखा हो रहा है और उसने महिला से पूछताछ की तो मामला सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया। महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची खुल्दाबाद थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन (Luteri Dulhan) समेत गिरोह के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया। इस दौरान राजस्थान नंबर की एक बोलेरो कार भी बरामद हुई, जिसमें गिरोह के अन्य सदस्य मौजूद थे। पुलिस सभी को पूछताछ के लिए थाने ले आई।

ऐसे बनाती थी शिकार लुटेरी दुल्हन

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह संगठित होकर बेहद शातिर तरीके से काम करता था. लुटेरी दुल्हन (Luteri Dulhan) पहले पीड़ितों का विश्वास जीतती थी और शादी के बाद नकदी, गहने या अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी. इसके लिए गिरोह फर्जी आधार कार्ड और नकली रिश्तेदारों का सहारा लेता था. कई बार हाई वोल्टेज ड्रामा रचकर पीड़ित को ब्लैकमेल किया जाता था. गिरोह राजस्थान से संचालित हो रहा था, और इसकी बोली-भाषा व वेशभूषा से राजस्थानी कनेक्शन की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने महिला और गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और बरामद बोलोरो गाड़ी की जांच की जा रही है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार और किन-किन राज्यों से जुड़े हैं और कितने लोग इसके शिकार बने हैं.

पहले भी आ चुके मामले

यहां बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने हाल ही में राजस्थान से संचालित एक अन्य लुटेरी दुल्हन (Luteri Dulhan) गैंग का पर्दाफाश किया था, जिसमें चार महिलाएं शामिल थीं. उस मामले में भी फर्जी आधार कार्ड और 35 हजार रुपये बरामद किए गए थे. माना ये जा रहा है कि ये गैंग बेहद संगठित तरीके से काम कर रहा है. इनके कई और राज्यों में भी तार जुड़े हो सकते हैं.

Also Read...हिना बच गईं, पर इस टैलेंटेड स्टार की किस्मत ने साथ नहीं दिया, कैंसर से हुई मौत

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...