Covid- 19 Omicron : देश अभी कोरोना की दूसरी लहर से अभी ठीक तरह से अभरा भी नहीं था कि देश में एक बार फिर कोरोना का नया वेरिंएट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है. ओमिक्रोन की दस्तक ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इसके साथ ही भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. वहीं, इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. जो कि चिंता का विषय है.
24 घंटे में 2,796 लोगों की मौत
बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित 8,895 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इस दौरान कुल 2,796 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में इस समय कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,33,255 हो गई है. वही, बता दे कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2,426 मौते बिहार राज्य में हुई है. क्रेंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.
पिछले 24 घंटे में नए केस – 8,895
पिछले 24 घंटे में कुल मौत- 2,796
मौजूदा समय में एक्टिव केस- 99,155
अब तक मरने वाली की संख्या- 4,73,326
अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,40,60,774
परिवार को मिलेगा मुआवजा
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि बिहार में कोरोना से हुई मौतों के नए आंकड़ों के अनुसार सभी को मुआवजा दिया जाएगा. मंगल पांडे ने कहा कि संक्रमण से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन मौतों का पहले कोई हिसाब नहीं था, लेकिन सत्यापन के बाद नए आंकड़े वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.