Cricket : क्रिकेट खेलने की चाहत हर किसी को होती है. खासकर बच्चे अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए हर रोज घर से बाहर निकल जाते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चे या युवां खेलते-खेलते (Cricket) थक जाते हैं तो पास में जाकर थोड़ी देर आराम कर लेते हैं, ऐसा ही कुछ आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के अमरापूरी स्थित बनास नदी में उन तीन बच्चों के साथ हुआ।
वह खेलते-खेलते थक गए तो नदी के पास आराम करने बैठ गए, लेकिन इस बीच क्या पता खेल-खेल में आराम ही मासूमों की जान का दुश्मन बन गया हो. आईये आगे जानते हैं की इन तीनों मासूमों के साथ आखिर में क्या हुआ?
Cricket News: क्रिकेट ने ली मासूमों की जान
बता दें कि राजस्थान के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के अमरपुरी स्थित बनास नदी में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, आबूरोड जिले के निवासी चंदू (14) पुत्र राजूराम, गलाराम (12) पुत्र भानाराम और कालू (10) पुत्र भानाराम बुधवार शाम को मानपुर हवाई पट्टी के पास अपने घर से क्रिकेट (Cricket News) खेलने की बात कहकर निकले थे. देर शाम तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई.
बच्चों की तलाश करते हुए वे अमरपुरी श्मशान घाट के पास बह रही बनास नदी के पास पहुंचे तो वहां बच्चों के कपड़े और क्रिकेट बैट मिले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. रात करीब साढ़े नौ बजे गोताखोरों को बुलाकर नदी में बच्चों की तलाश शुरू कराई गई. एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया.
नदी के गड्ढों में फंसे शव
क्रिकेट (Cricket News) की वजह से करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में गड्ढे में फंसे तीनों बच्चों के शवों को बड़ी मुश्किल से एक-एक करके बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए. शवों को नदी से बाहर निकालने में नगर पार्षद अमर सिंह, किशन, पप्पू राणा और चेतन ने अहम भूमिका निभाई।
Also Read…
IPL छोड़ पीएसएल खेलने पहुंचे यह 3 खिलाड़ी, चंद रुपयों के लिए भारत को दिया धोखा