Marriage: जहाँ विवाह (Marriage) को एक पवित्र बंधन माना जाता है, वहीं इस कलियुग के लोगों ने इसका मज़ाक उड़ाया हुआ है. वे रिश्ते-नाते, बंधन, फेरे सब कुछ भूलकर अय्याशी करना शुरू कर देते हैं. पुराने जमाने में हम आए दिन खबरें सुनते ही थे कि पति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी या कभी शराब के नशे में पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. लेकिन अब जमाना बदल गया है, हाल ही में कई हत्यारी पत्नी ने अपने पति को ही अपना शिकार बना लिया, जिससे पूरे पुरुष समाज में भय व्याप्त है।
पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

मेरठ सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया क्योंकि यह विवाह (Marriage) का अपमान था. 3 मार्च की रात सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए गए और फिर उन टुकड़ों को नीले रंग के ड्रम में डालकर सीमेंट से ठूंस दिया गया। अगले दिन मुस्कान और साहिल घूमने गए। लेकिन कहते हैं ना पुलिस के हाथ लंबे होते हैं। दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा और जेल में डाल दिया।
Also Read…हर घंटे 1 लाख की कमाई करते हैं भारतीय खिलाड़ी, दोहरे शतक पर मिलता है डबल बोनस
हत्यारी वाइफ ने बनाया अपने हब्बी को शिकार
इसी साल अप्रैल में मेरठ के अकबरपुर सादात गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। अमित नामक युवक की उसकी पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव के पास सांप रख दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सांप के काटने से पहले ही अमित की मौत हो चुकी थी। ऐसे पापी लोगों ने शादी (Marriage) जैसे पवित्र बंधन को शर्मसार कर दिया है.
हनीमून पर रची साजिश

आपको बता दें कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हनीमून पर ही हत्या कर दी और शव को खाई में फेंक दिया। सोनम और राजा इंदौर के रहने वाले हैं। दोनों की शादी (Marriage) 11 मई को हुई थी और वे हनीमून मनाने के लिए 21 मई को मेघालय के शिलांग पहुंचे थे.वहां 23 मई को सोनम ने कॉन्ट्रैक्ट किलर आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और शव को खाई में फेंक दिया।
हत्या करने के बाद सोनम फरार हो गई थी। 2 जून को राजा का शव बरामद होने के बाद 9 जून को सोनम खुद सामने आई। वह इंदौर, वाराणसी में छिपी रही और 9 जून को अचानक गाजीपुर पहुंची और अपने परिजनों को फोन किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तब पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
Also Read…‘एक नहीं, तीन वार झेले’ – पिता, भाई और अब बहन…आकाशदीप की ज़िंदगी बना इंसानी जज़्बे की मिसाल