A Hotel Will Open In 2027, From Whose Window You Will Be Able To See The Earth
A hotel will open in 2027, from whose window you will be able to see the earth

Hotel: एलन मस्क दूसरे ग्रह पर लोगों को बसाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं. ऐसे में हर किसी के मन में यह जिज्ञासा है कि आखिर इंसान अंतरिक्ष में कैसे रह पाएंगे? भले ही अंतरिक्ष में पूरी कॉलोनी बसने में अभी समय लगेगा, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि 2027 में अंतरिक्ष में पहला होटल (Hotel) खुलेगा. तो इस बीच आइए जानें कि इस होटल में ऐसा क्या खास है जहां एक रात ठहरने का किराया 2.5 करोड़ रुपये है.

क्या होगा इस Hotel का नाम?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by deeksha rastogi (@the_asli_truth)

दुनिया का पहला अंतरिक्ष होटल यहीं बनेगा. 2025 में लोग यहाँ ठहरकर अंतरिक्ष के नज़ारे देख सकेंगे. इस होटल (Hotel) का नाम पायनियर स्टेशन होगा. इसका निर्माण अमेरिकी अंतरिक्ष निर्माण कंपनी ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा. यह होटल एक घूमते हुए पहिये के आकार का होगा जो पृथ्वी के चारों ओर घूमता हुआ दिखाई देगा. यह एक बेहद आलीशान होटल होगा. जानिए यहाँ क्या-क्या सुविधाएँ उपलब्ध होंगी.

Also read…T20 वर्ल्डकप के बाद से बेंच पर सड़ रहा भारत का सबसे घातक खिलाड़ी, वजह आगरकर की जिद

जानें क्या-क्या होगी सुविधाएं?

The World'S First Space Hotel
The World’S First Space Hotel

अंतरिक्ष में इस अलग तरह के होटल (Hotel) के निर्माण का प्रस्ताव 2019 में दिया गया था. इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि अंतरिक्ष होटल में लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यहाँ पर्यटकों के लिए कृत्रिम गुरुत्वाकर्षण भी होगा. इसकी मदद से वे नहाने, खाने, बैठने, उठने जैसे सभी तरह के काम सामान्य तरीके से कर सकेंगे. इस तरह की एंटी-ग्रेविटी तकनीक अभी तक अंतरिक्ष स्टेशन में भी उपलब्ध नहीं है.

कंपनी के सीओओ टिम अलाटोरे के मुताबिक, दोनों तरह के अंतरिक्ष होटलों में ठहरना किसी साइंस फिक्शन सपने से कम नहीं होगा. यहाँ कई तरह की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी. जैसे बास्केटबॉल कोर्ट, आलीशान कमरे, रेस्टोरेंट और बार. होटल के हर हिस्से का इंटीरियर बेहद शानदार होगा.

एक रात रुकने की कीमत

इसका नाम ‘वॉयेजर स्टेशन’ होगा. इसे 2027 में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. खास बात यह है कि इसमें एक बार में 400 पर्यटक दो हफ्ते तक रुक सकेंगे. इस होटल (Hotel) में एक रात रुकने का किराया 2.5 करोड़ रूपये है. यह कई लग्जरी सुविधाओं से भी लैस होगा.

कंपनी का लक्ष्य अंतरिक्ष में एक बिज़नेस पार्क विकसित करना है, जहाँ लोग रह सकें और ऑफिस का काम कर सकें. साथ ही, पर्यटक भी यहाँ आ सकें. इसी को ध्यान में रखते हुए, कंपनी फिलहाल अंतरिक्ष होटल के रूप में अपना पहला कदम रख रही है।

Hotel से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लीक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...