IPL Mega Auction : आईपीएल दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट लीग है. अगले साल आईपीएल का 15वां सीजन खेला जाना है. जिसको लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है. आपको बता दें कि अगेल साल आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन भी होना है. ऐसे में आज उन टीमों के बारे में बात करेंगे जो न्यूजीलैंड के धाकड़ स्पिनर एजाज पटेल को अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं.
एजाज पटेल ने लिया एक पारी में 10 विकेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी सीरीज में भारतीय मूल के न्यूजीलैंड स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल इन दिनों काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में उन्होंने अकेले ही पूरी भारतीय टीम को पवेलियन भेज दिया. इसके साथ ही वह दुनिया के तिसरे ऐसे गेंजबाज बने जिसने एक पारी में 10 विकेट हासिल किया. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मेगा ऑक्शन में ये 3 फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
आरसीबी
आरसीबी ने अपने सिर्फ 3 खिलाड़ीयों को ही रिटेन किया था. जिसमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल थे. आरसीबी ने अपने मुख्य लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था. ऐसे में आरसीबी को एक स्पिन गेंदबजा की जरूरत होगी. वहीं. अगली बार आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा. ऐसे में आरसीबी एजाज पटेल की खतरनाक गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
मुंबई इंडियंस
तय नियमों के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कायरन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव शामिल थे. मुंबई ने किसी भी स्पिन गेंदबाज को रिटेन नहीं किया था. ऐसे में मुंबई ऑक्शन में एजाज पटेल पर दांव खेल सकती है. मुंबई की पिच स्पिनरों को भी खूब भाती है. एजाज पटेल ने भी मुंबई में ही 10 विकेट लेने का रिकार्ड बनाया है. ऐसे में मुंबई एजाज को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
अहमदाबाद
वहीं, आईपीएल के 15वें सीजन में पहली बार हिस्सा ले रही है अहमदाबाद फ्रेंचाइजी भी एजाज पटेल पर दांव खेल सकती है. आपको बता दें कि अहमदाबा को अपनी पूरी टीम नए सिरे से तैयार करनी है. वहीं, ऑक्शन से पहले उसे 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया है. ऐसे में हो सकता है कि अहमदाबाद इस गेंदबाज के फॉर्म को देखते हुए उसे ऑक्शन में उतरने से पहले ही अपनी टीम का हिस्सा बना ले.