Angry Son-Is-This-Kalyug-There-Was-A-Fight-With-The-Father-The-Angry-Son-Killed-Him-By-Crushing-Him-With-A-Stone

Angry son : राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक कलयुगी बेटे (Angry son) ने पारवारिक झगड़े के कारण अपने पिता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स की माने तो बाप- बेटे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके चलते बेटे ने गुस्से में अपने पिता का कत्ल कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह मामला दिल्ली के पहाड़गंज इलाके का है जहां एक कलयुगी बेटे (Angry son) ने पारिवारिक झगड़े के कारण अपने पिता की हत्या कर दिया है। आपको बता दें, इस झगड़े में एक 45 साल शख्स की जान चली गई है। मृतक की पहचान विनोद के रूप में हुई है, जिनकी मौत उनके ही बेटे भानु प्रताप की पिटाई से हो गई। यह वारदात अंबेडकर भवन, आराम बाग के पास एक पार्क में हुई।

यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव, जायसवाल – राहुल करेंगे ओपनिंग, लेकिन करुण नायर….

पत्थर से सिर कुचलकर ली जान

पुलिस को पहाड़गंज थाने में सूचना मिली कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और इसमें उसके बेटे और पत्नी की भूमिका हो सकती है। जब पुलिस मौके पर वहां पहुंची और जांच शुरू की, तो एक चश्मदीद गवाह ने बताया कि उसने देखा कि विनोद को उनके बेटे भानु प्रताप (Angry son) ने पार्क में पहले धक्का दिया और फिर पत्थरों से सिर और सीने पर वार किया। जिससे उनकी जान चली गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस घटना के बाद विनोद एक स्थानीय क्लिनिक से इलाज कराकर घर पहुंचे और अपनी बहन को पूरे मामले की जानकारी दी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई। परिवार के आरोपों, गवाह की गवाही और हालात को देखते हुए पुलिस ने बेटे के ऊपर हत्या का केस दर्ज किया है। FIR नंबर 331/25 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को क्या गिरफ्तार

इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे भानु प्रताप को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका अपने पिता से अक्सर झगड़ा होता रहता था और उसी दिन गुस्से (Angry son) में आकर उसने हमला कर दिया, जिससे उसके पिता की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: ‘उसका स्पर्म तो दे दो….’ पति और बेटे की मौत के बाद कोर्ट पहुंची बेबस मां, फर्टिलिटी सेंटर की क्रूरता से हुई तंग

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...