Another-Tiktok-Star-Demise-In-Pakistan

Tiktok Star Demise In Pakistan : पाकिस्तान में एक और महिला TikTok कंटेंट क्रिएटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Tiktok Star Demise In Pakistan) हो गई है। सिंध के घोटकी ज़िले के बागो वाह इलाके में सुमीरा राजपूत नाम की TikToker का शव उसके घर में मिला।

सुमीरा की बेटी ने बताया है कि उसकी मां की मौत ज़हर देने से हुई है। लड़की ने बताया कि कुछ लोग सुमीरा पर शादी का दबाव बना रहे थे। जब सुमीरा ने इनकार किया तो उन्होंने उसे जबरन ज़हर खिला दिया जिससे उसकी मां की मौत हो गई।

पाकिस्तान में टिकटॉक स्टार सुमीर की हत्या

Tiktok Star Demise In Pakistan

सुमीरा की बेटी ने आरोप लगाया कि उसकी मां को ज़हरीली गोलियां दी गई। जिससे उनकी मौत हो गई। ऐसे में इसे दुर्घटना के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि यह हत्या है। TikTok (Tiktok Star Demise In Pakistan) स्टार सुमीरा राजपूत सिंध के घोटकी ज़िले के बागो वाह इलाके में रहती थी।
खबर के अनुसार घोटकी ज़िले के पुलिस अधिकारी अनवर शेख ने पुष्टि की है कि राजपूत की 15 वर्षीय बेटी ने दावा किया है कि उसकी मां को कुछ लोगों ने ज़हर देकर मार डाला, जो उस पर लंबे समय से शादी का दबाव बना रहे थे।

मामले की जांच जारी, दो को लिया हिरासत में

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आरोपों की गंभीरता के बावजूद मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि वे अभी भी जांच कर रहे हैं कि क्या कोई गड़बड़ी थी।
दो लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन अधिकारियों ने अभी तक मौत के कारण की पुष्टि नहीं की है। इससे पुलिस की उदासीनता और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्परता की कमी को लेकर चिंताएं बढ़ गई है।

कौन थी मशहूर टिकटॉक स्टार सुमीरा राजपूत?

Tiktok Star Demise In Pakistan

सुमीरा की एक 15 वर्षीय बेटी भी है जो टिकटॉक पर वीडियो बनाती है। वहीं टिकटॉक स्टार (Tiktok Star Demise In Pakistan) सुमीरा के 58 हज़ार से ज्यादा फ़ॉलोअर्स है। वह काफ़ी लोकप्रिय थी और उसके कुछ पोस्ट को दस लाख से ज़्यादा लाइक मिले थे। सुमीरा की लोकप्रियता काफी थी और लोग उनकी सुन्दरता और उनकी रील के कारण उन्हें काफी पसंद करते थे।

पिछले महीने में भी हुई थी एक टिकटॉकर की हत्या

Tiktok Star Demise In Pakistan
रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने ही एक और टिकटॉक स्टार (Tiktok Star Demise In Pakistan) 17 वर्षीय सना यूसुफ़ की इस्लामाबाद स्थित उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कथित हत्यारे उमर हयात को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस घटना ने सार्वजनिक जीवन में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के व्यापक पैटर्न को उजागर कर दिया।

यह भी पढ़ें : 17 साल की पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर Sana Yousaf की मौत का सच आया सामने, पर्दे के नाम पर ली गई जान

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...