As-Soon-As-The-News-Of-Tiktok-Unban-Came-The-List-Of-5-Chhapri-Creators-Went-Viral-In-Which-Faizu-Is-Also-Included

TikTok: भारत में टिकटोक (TikTok) की वापसी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है। लंबे समय से बैन रहे इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के वापसी की अटकलों ने न सिर्फ यूजर्स बल्कि पुराने क्रिएटर्स को भी सुर्खियों में ला दिया है। खास बात यह है कि जैसे ही TikTok के अनबैन की चर्चा शुरू हुई, इंटरनेट पर उन क्रिएटर्स की एक लिस्ट वायरल हो गई, जिन्हें कभी “छपरी क्रिएटर्स” कहा जाता था। इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम फैसल शेख उर्फ फैजू (Mr. Faisu) का नाम भी शामिल है।

ये है TikTok के 5 छपरी क्रिएटर

Tiktok
Tiktok

1. फैसल शेख (फैजू)

इस लिस्ट में सबसे पहला फैसल शेख उर्फ फैजू का है। फैजू टिकटॉक के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। टीम 07 के लीडर फैजू के करोड़ों फॉलोअर्स थे और उनके वीडियो हमेशा वायरल होते थे। फैजू का स्टाइल, डायलॉग डिलीवरी और स्टंट वीडियो उन्हें बाकी क्रिएटर्स से अलग बनाते थे।

यह भी पढ़ें: कितनी है गोविंदा की नेटवर्थ? तलाक के बाद कितनी देनी पड़ेगी सुनीता को एलिमनी

2. अदनान शेख

इस लिस्ट में फैजू के दोस्त अदनान का नाम भी शामिल है। अदनान फैजू की टीम 07 का अहम सदस्य हैं। उनकी स्टाइलिश और मजेदार वीडियो ने उन्हें भी फैंस का पसंदीदा बना दिया। TikTok की वापसी पर अदनान की लोकप्रियता फिर से बढ़ सकती है।

3. हसनैन खान

सोशल मीडिया पर जो लिस्ट वायरल हो रही है, उसमें हसनैन खान का नाम भी शामिल है। हसनैन खान अपने डायलॉग और स्टाइलिश वीडियो के लिए जाने जाते हैं। उनका यूनिक कंटेंट और मजाकिया अंदाज उन्हें हमेशा ट्रेंड में रखता था।

4. सद्दाम खान

इस लिस्ट में सद्दाम खान का नाम भी शामिल है, टिकटोक (TikTok) स्टार सद्दाम खान का कंटेंट स्टाइलिश और यूनिक होता है। उनके वीडियो में मजेदार एंगल और अलग अंदाज होता है, जो फैंस को खूब पसंद आता है।

5. शिफान कुरैशी

शिफान कुरैशी ने शुरुआती दिनों में ही तेजी से फेम हासिल किया। उनके वायरल वीडियो और अलग अंदाज ने उन्हें (TikTok) की लोकप्रिय लिस्ट में शामिल कर दिया।

जैसे ही यह लिस्ट वायरल हुई, सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इसे “छपरी गैंग की वापसी” कहा, तो कुछ ने मजाक में लिखा कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

हालांकि TikTok की आधिकारिक वापसी पर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अफवाहों और वायरल लिस्ट से यह साफ हो गया है कि अगर यह प्लेटफॉर्म दोबारा भारत में आता है, तो ये पांच क्रिएटर्स एक बार फिर इंटरनेट पर राज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने WWE स्टार अंडरटेकर के लिए खोली तिजोरी, देंगे इतनी मोटी रकम कि सुनकर दंग रह जाएंगे

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...