Avani Lekhara : ओलंपिक 2024 के बाद पेरिस पैरालंपिक का शुभारंभ हो चुका है. पेरिस पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया. भारत की ओर से इस बार 84 पैरा एथलीट पेरिस पैरालंपिक 2024 में शामिल हुए हैं. पिछली बार भारतीय पैरा खिलाड़ी ने 19 मेडल जीतकर देशों की अंक तालिका में 24वें स्थान पाया था. इस बार भी भारतीय पैरा एथलीटों के बारे में काफी कुछ कहा गया है. अब देश की नजर अवनी लेखरा (Avani Lekhara) पर है जो तीन साल पहले टोक्यो पैरालिंपिक में इतिहास रची थी.
Avani Lekhara करेंगी पैरालंपिक में अगुवाई
मनु और अवनी (Avani Lekhara) दोनों ने ही जापान की राजधानी में ओलंपिक मंच पर आगाज किया था. अवनी टोक्यो गेम्स में SH1 रेंज में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड और 50 मीटर राइफल में थ्री-पॉज़िशन में कांस्य पदक जीती थी. एक ही पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. यह श्रेणी उन रेटिंग्स के लिए है जिन खिलाड़ियों के निचले हिस्से में परेशानी है वो राइफल पकड़ सकते हैं. पैरा ओलंपिक 2024 में अवनी लेखरा भी प्रतिभाग ले रही हैं. अवनी (Avani Lekhara) भारत के खेल जगत में चमकते सितारे हैं, परिश्रम, साहस और लगन से ना केवल जीवन की दिशा बदली, बल्कि लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं.
12 साल की उम्र में गंभीर एक्सीडेंट का किया सामना
अवनी (Avani Lekhara) का जन्म 8 नवंबर 2001 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था. वे एक साधारण परिवार से निकली हैं जहां शिक्षा और खेल दोनों का समान महत्व था. लेकिन उनकी जिंदगी में सबसे बड़ा बदलाव 2012 में आया, जब एक कार दुर्घटना में उनके रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गई, जिससे वे पेरालाइसिस से ग्रसित हो गई थी. 12 साल की उम्र में उनके साथ हुए इस हादसे ने अवनी (Avani Lekhara) की जिंदगी पूरी तरह बदल दी. लेकिन अवनी को यह कठिन परिस्थिति चुनौती के रूप में लेनी पड़ी.
अपनी ने संघर्षों में किया जीवन यापन
अवनी (Avani Lekhara) ने कहा, ‘मैं अपना ध्यान और एकाग्रता बनाए रखने की कोशिश करती हूं. मैं जो भी अपनाता हूं उसे शारीरिक हो या मानसिक प्रशिक्षण देता हूं मैं उसे एक तरह से बनाए रखने की कोशिश करता हूं.’ मार्च में नई दिल्ली में पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप के ठीक बाद अवनी को सर्जरी करानी पड़ी थी. हालाँकि अब वह (Avani Lekhara) सर्जरी से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं और पेरिस में सर्वश्रेष्ठ अपना प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. पेरिस पैरालंपिक खेल 28 अगस्त से 8 सितंबर तक होने वाले हैं.
वर्ल्ड कप की तैयारी से पहले भी करा चुकी है सर्जरी
राजस्थान की अवनी लेखरा पैरालंपिक राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला एथलीट हैं. वहीं, इस बार पेरिस में भी अवनी (Avani Lekhara) मेडल मेडल की प्रबल दावेदार हैं. प्रमुख समारोह भारतीय समय सोमवार रात 11:30 बजे से हुआ. 29 अगस्त, गुरुवार को मुकाबले शुरू होने हैं. जियोसिनेमा पैरालंपिक गेम्स पेरिस 2024 का लाइव-स्ट्रीम होगा. जियोसिनेमा पर इवेंट के लाइव मार्केट के अलावा स्पोर्ट्स18 टीवी नेटवर्क गेम्स देखें.
राजस्थान की रहने वाली हैं अवनी लेखरा
बता दें कि पेरिस ओलंपिक को वायकॉम 18 के सभी प्लेटफॉर्म्स को 17 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने 1500 करोड़ मिनट से ज्यादा देखा था. 84 पैरा-एथलीटों के साथ भारत पैरालंपिक खेलों में अब तक की सबसे बड़ी टीम भेजी जा रही है. 12 खेलों में भाग लेने वाले भारत के चार पैरा-एथलीट अपने-अपने गेम के चैंपियन हैं. सुमित अंतिल (पुरुष भाला होम F64), कृष्णा नागा (पुरुष चैंपियनशिप एकल SH6), मनीष नरवाल (पुरुष शूटिंग 50 मीटर SH1) और अवनी लेखरा (Avani Lekhara) (महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्टैंडिंग SH1) शामिल हैं.