बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने दान में मिले पैसे मालवीय नगर में नया रेस्टोरेंट खोला लिया है. हाल ही में चर्चा में आये कांता प्रसाद ने अपने ही प्रचारक गौरव वासन पर दोखाधड़ी का आरोप लगा दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कांता प्रसाद को जमकर ट्रोल किया गया था. जिसके बाद उन्होंने गौरव पर जान से मारने की शिकायत भी दर्ज करायीं थी. तमाम विवादों के बीचकांता प्रसाद ने अपने नये रेस्टोरेंट की ओपनिंग कर दी है.
अब देखना दिलचस्प रहेगा की गौरव वासन उनके इनविटेशन को स्वीकार करते है या ठुकरा देंगे
बाबा के ढाबा का खुला नया रेस्टोरेंट
यूट्यूबर गौरव वासन पर पैसो की हेरा फेरी का आरोप लगाने वाले कांता प्रसाद ने मालवीय नगर में अपने नये रेस्टोरेंट का शुभारम्भ कर दिया है. हलांकि उनका पुराना ढ़ाबा जिसकी वजह से कांता प्रसाद सोशल मीडिया के नजरों में आये थे वो भी चलता रहेगा ऐसा बाबा का ढाबा के मालिक ने मीडिया को बयान देते हुए कहा है. ओपनिंग के दिन मीडिया से बातचीत के दौरान कांता प्रसाद ने कहा, मुझे गौरव से कोई मनमुटाव नहीं है.
कांता प्रसाद चाहते है की गौरव वासन उनके रेस्तरां में खाना खाने आये और अगर वो आएंगे तो हमे बहुत खुशी होगी, उनका हमारे रेस्टोरेंट में स्वागत है. साथ ही रेस्टोरेंट के ओपनिंग के समय उनकी आंखे भर आयी. जिसके साथ उन्होंने जनता और सोशल मीडिया को उन्हें यहां तक पहुचाने के लिए धन्यवाद भी कहा.
बता दें यूट्यूबर गौरव वासन ने उनके ढ़ाबे पर जाकर उनकी वीडियो बनायी थी और लोगों से उनकी मदद करने की बात कही थी, जिसके बाद कांता प्रसाद रातोंरात मशहूर हो गये थे, साथ उनके लाखों रूपये की रकम भी मिली. उस रकम के बदौलत आज उन्होंने अपना नया रेस्टोरेंट खोला है.
हाल ही में मिली थी धमकी
बता दें कांता प्रसाद ने हाल ही में गौरव वासन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप के साथ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उनका कहना था उन्हें ये धमकी फोन पर मिली थी, साथ ही फोन पर बात करने वाले शख्स ने अपने आपको गौरव वासन का भाई बताया था.
उन्होंने इस घटना पर एक बयान भी जारी किया था जिसमें कहा गया था, ”हमें विवाद पर कुछ कहना नहीं है. हम डर के भागेंगे नहीं. जब तक हमारी मौत नहीं लिखी है, तब तक हमें कोई मार नहीं सकता है. शिकायत देने के बाद से हमें कोई धमकी नहीं मिली है. दो बार धमकी मिली थी, एक बार कहा था कि हम तुम्हारी दुकान जला देंगे और एक बार कहा था कि तुम्हें चटका देंगे.”
बता दें उनके नया रेस्टोरेंट का नाम भी बाबा का ढाबा ही है. इस रेस्टोरेंट में चाइनिज कुजीन भी देखने को मिलेगा, हालाँकि उनके रेस्टोरेंट का मेन्यु 2 दिन बाद बनकर आयेगा. इस रेस्टोरेंट में 3 लोगों के स्टाफ को रखा गया है.