PAK vs WI : कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए. कुछ ऐसा ही हुआ है पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के PAK vs WI बीच खेली जा रही टी 20 सीरीज के दौरान. दरअसल पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान Mohammad Rizwan और बाबर आजम Babar Azam की सलामी जोड़ी ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
टी 20 में 5वी बार शतकीय साझेदारी
मोहम्मद रिजवान Mohammad Rizwan और बाबर आजम Babar Azam ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में PAK vs WI पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इसके साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. बता दे कि इससे पहले भारतीय जोड़ी के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले विकेट के लिए 4-4 शतकीय साझेदारी कर चुके हैं.
रोहित धवन और केएल का रिकॉर्ड टूटा
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को कराची में खेले गए टी20 इंटरनेशनल सीरीज PAK vs WI के आखिरी मैच में बाबर आजम और मोहम्द रिजवान Mohammad Rizwan ने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 बार शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा Rohit Sharma- शिखर धवन Shikhar Dhawan 4 और रोहित शर्मा Rohit Sharma- केएल राहुल KL Rahul 4 बार शतकीय साझेदारी कर चुके थे.
पाकिस्तान ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप
बता दें कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान PAK vs WI के बीच कराची में खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते वेस्टइंडीज की टीम ने तीन विकेट पर 207 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 208 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम Babar Azam और मोहम्मद रिजवान Mohammad Rizwan ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी. जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने घरेलू टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया.