Bajaj: उत्तरप्रदेश के झांसी शहर (Jhansi News) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. जहां पर एक व्यक्ति ने काम के प्रेशर में आकर खुद को मौत के गले लगा लिया हैं. इतना ही नहीं उसके परिवार में पत्नी-बच्चे भी हैं. उसनें किसी कि परवाह किए बिना ही इतना बड़ा कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला बजाज (Bajaj) फाइनेंस में काम करने वाले कर्मचारी का है. उसने काम का इतना प्रेशर लिया की सुसाइड करना ही मुनासिफ समझा.
काम के प्रेशर में Bajaj कर्मचारी ने लगाई फांसी
दरअसल मामला बजाज (Bajaj) फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले तरुण सक्सेना का हैं. झांसी (Jhansi News) में रहने वाले तरुण ने काम के प्रेशर में आकर सुसाइड कर लिया है. फाइनेंस कंपनी में वह एरिया मैनेजर के पोस्ट पर काबिज था. वह अपने परिवार के साथ रहता हैं. इस दौरान उसने अपने परिवार और बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया और उसके बाद उन्होंने खुद को मौत के गले लगा लिया.
सुबह जब हाउसकीपर उसके घर आया तो युवक को फाँसी पर लटका हुआ पाया गया. युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था. युवक का शव देखकर घर के नौकर ने पास में रहने वाले युवक के भाई को इसकी जानकारी दी.
तरुण पर ऑफिस अधिकारी बना रहे थे दबाब
इस दौरान वह दौड़कर आया दरवाजा खोला और युवा की पत्नी और बच्चों को बाहर ले गया. सूचना मिलने के बाद झांसी (Jhansi News) पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उनके परिवार में उनके पिता (जो रिटायर क्लर्क हैं) उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
परिवार के सदस्यों का आरोप है कि कंपनी के अधिकारी लगातार लक्ष्य हासिल करने के लिए तरुण पर दबाव बना रहे थे. हालाँकि, बैंच फाइनेंस (Bajaj) ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बजाज फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर थे तरुण
इस बीच झांसी (Jhansi News) के पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा तरुण ने फांसी से आत्महत्या कर ली है. थाना नवाबाद के गुंबनावारा निवासी तरुण सक्सेना (34) पुत्र कृष्ण बिहारी सक्सेना बजाज (Bajaj) फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर थे. तरुण के जिम्मे में झांसी (Jhansi News) के कई क्षेत्र शामिल थे. जहां पर किसानों से वसूली करनी थी.
अत्याधिक बारिश होने से किसानों की आर्थिक तंगी बढ़ गई. इस कारण से किसान किश्त जमा नहीं कर रहे थे लेकिन, कंपनी ने तरुण पर किश्त लाने का दबाव बनाया था. कंपनी के अधिकारी लगातार उस पर दबाव बना रहे थे.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पिछले दो महीने से तरुण पर काफी दबाव था. जिसके कारण वह सो भी नहीं पा रहा था. तरुण (Bajaj) ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें लिखा कि उन पर नौकरी का काफी प्रेशर था. साथ ही उन्हें नौकरी से निकालने का भी अल्टीमेटम दिया. इन सब वजहों से वह अत्याधिक तनाव में थे. शनिवार की रात उन्होंने खाना भी नहीं खाया. रविवार सुबह उठने के बाद परिवार के लोगों से बात की.
इसके बाद कमरे में चला गया. और खुद को मौत के गले लगाया. फिलहाल झांसी (Jhansi News) पुलिस द्वारा मामले कि जांच कि जा रही हैं.