Lionel Messi: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) भारत आ चुके है, ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत मेसी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं माना जा रहा है। आपको बता दें, तीन दिन के इस खास दौरे में मेसी चार बड़े शहरों में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जहां लाखों प्रशंसकों को उन्हें करीब से देखने और मिलने का मौका मिलेगा।
भारत दौरे पर आए Lionel Messi

दरअसल, अर्जेंटीना सुपरस्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) का भारत दौरा 13 दिसंबर से शुरू हो गया है। पहले दिन वह कोलकाता पहुंच चुके है। यहां उनके स्वागत के लिए खास कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें फैंस के साथ मीट-एंड-ग्रीट, मेसी की स्टैच्यू का अनावरण और एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच शामिल है। इस इवेंट में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत की कई नामी हस्तियों के शामिल होने की भी खबरें सामने आ रही है। जिसके बाद मेसी आज ही हैदराबाद के लिए रवाना होंगे, जहां शाम को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक और फ्रेंडली मैच और म्यूजिकल इवेंट आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction : क्रिकेट की दुनिया के स्टार, फिर भी अनसोल्ड रह जाएंगे ये 5 खिलाड़ी
मुंबई में भी होगा कार्यक्रम
आपको बता दें, मेसी (Lionel Messi) अपने ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के दूसरे दिन यानी 14 दिसंबर को मुंबई में पहुंचेंगे। जहां ब्रेबॉर्न स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम में कई कार्यक्रम होंगे, जिनमें सेलेब्रिटी फुटबॉल मैच, पैडल कप और चैरिटी इवेंट शामिल हैं। मुंबई में मेसी का कार्यक्रम खास तौर पर युवाओं और स्पोर्ट्स प्रमोटर्स के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
तीसरे दिन दिल्ली पहुंचेंगे Messi
आपको बता दें, अपने टूर के तीसरे और आखिरी दिन 15 दिसंबर को मेसी (Lionel Messi) नई दिल्ली पहुंचेंगे। जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा अरुण जेटली स्टेडियम में युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए खास क्लिनिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे भारत में फुटबॉल को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
कहां और कितने का मिलेगा टिकट?
अगर लियोनल मेसी (Lionel Messi) के ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ की बात करें तो इसकी टिकट की बात करें तो मेसी के इन कार्यक्रमों के टिकट आधिकारिक तौर पर ‘डिस्ट्रिक्ट ऐप’ के जरिए उपलब्ध कराए गए हैं। आम इवेंट्स के टिकट की कीमत करीब 4,000 से 5,000 रुपये के बीच रखी गई है, जबकि मुंबई जैसे शहरों में यह कीमत 8,000 रुपये से ज्यादा भी हो सकती है। वहीं, मेसी के साथ खास फोटो या प्रीमियम मीट-एंड-ग्रीट एक्सपीरियंस के लिए टिकट की कीमत लाखों रुपये तक बताई जा रही है।
कुल मिलाकर, लियोनल मेसी का यह भारत दौरा न सिर्फ उनके फैंस के लिए यादगार बनने वाला है, बल्कि भारतीय फुटबॉल के लिए भी एक ऐतिहासिक पल साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘Dhurandhar’ के आगे ढेर हुई चार हीरोइन वाली फिल्म, थियेटर में 10 दर्शक भी नहीं मिले
