क्या है स्टर्जन मून?

आपको “स्टर्जन मून” (Sturgeon Moon) नाम अजीब लग सकता है, लेकिन यह नाम एक बड़ी मछली के नाम पर रखा गया है। अमेरिका के ग्रेट लेक्स में इन दिनों इस मछली की पकड़ होती है, इसलिए चांद का नाम भी इसी मछली के नाम पर रखा गया। स्टर्जन मून (Blue Moon On Rakshabandhan) दरअसल एक सीजनल ब्लू मून है। एक सीजन में चार पूर्णिमा होती हैं, और इनमें से तीसरी पूर्णिमा को स्टर्जन मून कहा जाता है। इस साल, गर्मियों का सोल्सटिस 20 जून को था, इसलिए पहला पूर्ण चांद 22 जून को, दूसरा 21 जुलाई को, और तीसरा 19 अगस्त को होगा। यानी यह इस सीजन का तीसरा ब्लू मून है।
कैसे देखें Blue Moon?

कुछ जगहों पर इस चांद (Blue Moon On Rakshabandhan) को ‘ग्रेन वाइल्ड राइस मून’ के नाम से भी जाना जाता है। इस खास चांद को देखने के लिए आप 19 अगस्त की रात करीब 11:55 बजे आसमान की ओर देख सकते हैं। खास बात यह है कि इसे देखने के लिए आपको दूरबीन या किसी दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर आप रात में चमक रहे चांद की सतह को और अच्छे से देखना चाहते हैं, तो दूरबीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्यों खास है स्टर्जन मून?

आप सोच रहे होंगे कि चांद तो रोज आसमान में दिखाई देता है, तो स्टर्जन मून (Blue Moon On Rakshabandhan) में खास क्या है। दरअसल, सीजनल ब्लू मून हर दिन नहीं दिखता। यह दो या तीन साल में सिर्फ एक बार नजर आता है। कई लोग इस चांद को देखने के लिए सालों तक इंतजार करते हैं। इस बार, रक्षाबंधन की रात आप इसे आसानी से देख सकते हैं, यही वजह है कि इस बार का रक्षाबंधन खास माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या या कैटरीना कौन हैं स्टनिंग एक्ट्रेस, जब सलमान खान से पूछा गया ये सवाल तो भाईजान ने दिया होश उड़ाने वाला जवाब
हार्दिक पांड्या की ट्रोलिंंग पर जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘इसमें हम कुछ नहीं कर सकते..’