Breaking-Mourning-Spread-In-India-Amid-Paris-Olympic-2024-Veteran-Player-Meets-With-Accident

Paris Olympic 2024:  पेरिस ओलंपकि से भारत के फैंस के लिए एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि भारत की एक स्टार खिलाड़ी कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई है। इस खिलाड़ी को 7 अगस्त से शुरू होने वाले मुकाबले में हिस्सा लेना था, लेकिन मुकाबले से पहले ही ये खिलाड़ी हादसे का शिकार हो गई, इस खबर के सामने आते ही भारत के करोड़ो खेल प्रमियों के दिल टूट गए हैं। कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं।

इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ कार एक्सीडेंट

Paris Olympic 2024
Paris Olympic 2024

सामने आई खबर के अनुसार जो खिलाड़ी हादसे का शिकार हुई है उसका नाम दीक्षा डागर है। आपको बता दें कि दीक्षा डागर  भारतीय गोल्फर हैं।  दीक्षा के साथ ये हादसा पेरिस में हुआ है। बताया जा रहा है कि दीक्षा अपने पिता, मां और भाई के साथ कार में सवार होकर पेरिस में ओलंपिक (Paris Olympic 2024) के लिए बने इंडिया हाउस में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में अचानक एक कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार थी। इस हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है।

अस्पताल में घायलों का उपचार भी किया जा रहा है। बता दें कि दीक्षा दीक्षा 7 अगस्त से शुरू होने वाले महिला गोल्फ मैच में हिस्सा लेने वाली थी लेकिन अब इस ईवेंट से पहले ही उनके साथ ये बड़ा हादसा हो गया है, जिसके बाद इस मैच में उनके हिस्सा लेने पर भी चिंता जताई जाने लगी है।

दीक्षा को नहीं लगी चोट

Paris Olympic 2024
Paris Olympic 2024

दीक्षा के कार एक्सीडेंट के बाद करोड़ों फैंस को चिंता थी की कहीं इस हादसे के कारण उन्हें मैच का छोड़ना ना पड़े। हालांकि इसी बीच फैंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि हादसे में दीक्षा को कोई चोट नहीं लगी है, हालांकि उनकी मां को हल्की चोटें आई हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही दीक्षा के साथ कैडी के रूप में ओलंपिक में आए उनके पिता कर्नल नरेन डागर ने जानकारी देते हुए बताया है कि “भारतीय गोल्फर दीक्षा को कोई चोट नहीं आई है और वो  7 अगस्त से शुरू होने वाले  मुकाबले में जरूर हिस्सा लेंगी”

इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि “मुकाबले में पदक जीतने की उम्मीद लगाए दीक्षा प्रैक्टिस में भी कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं, हादसे के बाद भी वो लगातार प्रैक्टिस कर रही हैं और पदक के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर रही हैं”।

Paris Olympic 2024 में हिस्सा लेकर रचा इतिहास

Paris Olympic 2024
Paris Olympic 2024

दीक्षा डागर की कहानी लाखों युवाओं को प्रेरित करने के लिए काफी है, पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में पहुंचने तक का सफर उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। दरअसल दीक्षा को बचपन से ही सुनने में दिक्कत होती थी लेकिन उन्होंने अपनी इस कमी को कभी भी सफलता के आगे नहीं आने दिया। 2017 में उन्होंने डेफलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर सिल्वर मेडल जीता था और अब 23 साल की ये खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में भी भाग ले रही है। दीक्षा दुनिया की पहली ऐसी एथलीट हैं, जिन्होंने डेफलंपिक्स और ओलंपिक्स दोनों में भाग लिया है।

हिमाचल से लेकर केरल तक भूस्खलन से मची तबाही, सैकड़ों की जान गई तो डूब गए एक साथ कई गांव, फिर भी मौन है सरकार