Britain News: जेल एक ऐसी दुनिया है जो बाहरी दुनिया से बिल्कुल अलग है। कैदियों को जेल में इसलिए रखा जाता है ताकि वो अपनी गलतियों का पश्चाताप करें और सलाखों से बाहर आने के बाद अच्छी जिंदगी जिएं। लेकिन अगर कैदियों की निगरानी के लिए तैनात कर्मचारी ही उनके साथ गलत हरकतों में शामिल हो जाएं, तो क्या किया जाए। ब्रिटेन (Britain News) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। जेल में नियुक्त महिला वार्डन के पुरुष कैदियों के साथ संबंध बनाए।
ब्रिटेन में कैदी के साथ महिला गार्ड ने बनाए संबंध
हाल ही में ब्रिटेन (Britain News) के यॉर्कशायर हाई सिक्योरिटी फाइव वेल्स सेल से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया। जहां एक महिला जेलर और कैदी के बीच प्यार हो गया। खबरों के मुताबिक 26 साल की महिला गार्ड मेगन गिब्स ने नियम और मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं। ये सब तब शुरू हुआ जब मेगन एक कैदी के करीब आने लगी। धीरे-धीरे ये रिश्ता सिर्फ ड्यूटी तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि मेगन दिन-रात कैदी से फोन पर अश्लील बातें करने लगी।
संबंध बनाने के साथ 900 अश्लील मैसेज भी भेजे
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ कैदी को ब्रिटेन (Britain News) की ऑफिसर ने कई अश्लील मैसेज भी किए थे। इस खबर से पुलिस सकते में आ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेगन को तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। अब स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे जेल की सजा भी हो सकती है। यह मामला न केवल व्यक्तिगत गिरावट का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अगर कानून का रक्षक अपने कर्तव्यों से विमुख हो जाए तो पूरी व्यवस्था पर सवालिया निशान लग जाता है।
अगस्त 2025 में दी जाएगी महिला ऑफिसर को सजा
हालांकि मेगन को फिलहाल जमानत पर रिहा कर दिया गया है। लेकिन उसकी सजा अगस्त 2025 में तय होगी। ब्रिटेन (Britain News) कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया कि उसे ज्यादा नरमी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। जज ने दो टूक कहा, ‘इससे ज्यादा की उम्मीद मत करो।’ मेगन के वकील ने उसका बचाव करते हुए कहा कि वह मानसिक तनाव और मानसिक बीमारी से ग्रसित है।
चार सालों में जेल में बढ़े 180 मामले
पिछले चार सालों में ब्रिटेन (Britain News) जेल अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता के 180 मामले सामने आए। इनमें से 73 मामलों में आरोपियों के दोषी पाए जाने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। इनमें से 40 मामलों में महिला जेल अधिकारियों को पुरुष कैदियों के साथ अवैध संबंध रखने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसी अवधि में एक पुरुष जेल वार्डर को महिला कैदी के साथ अवैध संबंध रखने के कारण बर्खास्त कर दिया गया।