Crime-News-In-Greed-Of-One-Crore-Rupees-Insurance-Wife-Along-With-Her-Son-Killed-Her-Husband

Crime News: पिछले काफी समय से मेरठ का मुस्कान रस्तोगी वाला हत्याकांड चर्चा में बना हुआ था कि किस तरह पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारकर उसके टुकड़े कर सीमेंट के ड्रम में बंद कर दिया था। अब ऐसा ही एक पति का हत्या वाला मामला महाराष्ट्र के सांगली से सामने आया है। जहां पत्नी ने अपने ही बेटे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि एक करोड़ रुपये की बीमा राशि के लिए पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति का हत्या (Crime News) कर दी। दोनों मां बेटे को मौत के दुर्घटना बताने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान वनिता बाबूराव पाटिल, उसके बेटे तेजस बाबूराव पाटिल और उसके दोस्त भीमराव गणपतराव हुलवान के रूप में हुई है, जिन्हें पुलिस ने 1 मार्च को सांगली से गिरफ्तार किया था। पहले मां और उसके बेटे ने कर्ज में डूबे किसान पिता बाबूराव पाटिल (56) को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। जब वह नहीं माना तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी। यह हत्या (Crime News) 10 फरवरी की सुबह 2 से 3 बजे के बीच मिरज-पंढरपुर हाईवे पर लांडेवाड़ी के पास हुई।

मां-बेटे के बयान पर पुलिस को हुआ शक

बता दें कि हत्या (Crime News) के बाद बाबूराव पाटिल का शव होटल आर्या के पास मिला और उसके भाई सागर पाटिल ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पहले तो यही लगा कि यह दुर्घटना है और ADR दाखिल किया गया। लेकिन जब मां और बेटे का पुलिस ने बयान लिया तो पुलिस को दोनों के बयान पर शक हुआ। उन्होंने दोनों की मोबाइल लोकेशन निकाली। दोनों ने पुलिस से कहा था कि घटना के दिन वे कराड में थे लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी बात झूठी निकली।

मां-बेटे ने कबूल किया आरोप

जब पुलिस ने मां और बेटे से अच्छे से पूछताछ की तो दोनों ने अपना आरोप कबूल कर लिया और बताया कि पाटिल के ऊपर लगभग 50 लाख रुपए का कर्ज था, जिसके चलते लोग उनके घर तगादा करने आया करते थे और जब घर की नीलामी के लिए बैंक से नोटिस आया तो उन्होंने बाबूराव पाटिल को प्रेरित किया कि वह खुद को खत्म कर लें। लेकिन ऐसा ना होने पर दोनों (पत्नी और बेटा) ने एक साथी के साथ मिलकर हत्या (Crime News) की साजिश रची।

ये भी पढ़ें: GT vs PBKS: गुजरात के घर में बजा पंजाब का डंका, अय्यर-शशांक की पारी के आगे गिल की सेना हुई फेल