Scam In Maharashtra : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित संभागीय खेल परिसर में 21 करोड़ 59 लाख रुपये का घोटाला (Scam In Maharashtra) सामने आया है। यहां एक सरकारी कर्मचारी ने करोड़ों रुपये का घोटाला करके बीएमडब्ल्यू कार और बाइक खरीदी है।
इतना ही नहीं उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक 4BHK फ्लैट भी खरीदा था। यह कर्मचारी संविदा पर काम करता था और उसका वेतन मात्र 13,000 रुपये था।
सैलरी 13 हजार और कर दिया 21 करोड़ का घोटाला
छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुए इस घोटाले (Scam In Maharashtra) ने सभी को चौंका दिया। हर्षल कुमार अनिल क्षीरसागर नाम के इस कर्मचारी ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए खेल परिसर प्रशासन से पैसे चुराए। बताया जा रहा है कि आरोपी कर्मचारी हर्षल कुमार अनिल क्षीरसागर यहां संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था।
ऐसे दिया पूरे घोटाले को अंजाम
मुख्य आरोपी ने कथित तौर पर खेल विभाग के पुराने लेटरहेड का इस्तेमाल किया और बैंक को एक ईमेल भेजकर खेल परिसर के बैंक खाते से जुड़े ईमेल पते को बदलने का अनुरोध किया। उसने केवल एक अक्षर बदलकर एक समान ईमेल पता बनाया था। मुख्य आरोपी नए बनाए गए ईमेल का इस्तेमाल करने में सक्षम था। फिर उसने जालना रोड़ स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक में संभागीय खेल परिसर समिति के खाते के लिए नेटबैंकिंग सेवा सक्रिय कर दी।
घोटाला कर खरीदी लक्ज़री कार और बाइक
पुलिस ने महाराष्ट्र में हुए घोटाले (Scam In Maharashtra) की जांच में पता लगाया कि आरोपी ने जुलाई 2024 से लेकर दिसम्बर तक कई खातों में धन राशि ट्रांसफर के थी। इस दौरान 3 करोड़ रुपये आए। जांच में पता चला है कि फरार कंप्यूटर ऑपरेटर ने 1.2 करोड़ रुपये की एक बीएमडब्ल्यू कार, 1.3 करोड़ रुपये की एक और एसयूवी, 32 लाख रुपये की एक बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल और एक आलीशान 4BHK फ्लैट खरीदा है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल, पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है और कुछ अन्य लोगों से भी आगे पूछताछ हो सकती है। यह पूरा मामला तब सामने आया जब खेल विभाग के अधिकारी दीपक कुलकर्णी ने जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले (Scam In Maharashtra) का मुख्य आरोपी हर्षल कुमार फरार है। मंगलवार को छत्रपति संभाजीनगर सिटी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने औरंगाबाद हवाई अड्डे के पास एक 4BHK फ्लैट की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें : साइबर फ्रॉड से परेशान पूरा भारत, सिर्फ एक साल में हुई ₹22,845 करोड़ की ठगी, ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो हो जाइए सावधान