Delhi Weather: दिल्लीवासियों पर मौसम अभी मेहरबान बना रहेगा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi) के लोग बूंदाबांदी में भीगते रहेंगे. मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर के लिए नया अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में मानसून सक्रिय बना हुआ है.
आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे हफ़्ते हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.
IMD ने किया अलर्ट

दिल्ली (Delhi) मौसम विभाग के अनुसार, आईएमडी की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि 21 अगस्त यानि आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. यह बारिश दोपहर और शाम को होगी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. इसके अलावा, 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं.
हाल ही में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई थी. अब 22 अगस्त को एक बार फिर यही स्थिति बन सकती है. लेकिन देखना यह होगा कि इस बार इसका कितना असर होगा.
Also Read…Rashmika Mandannaऔर Vijay बनने वाले हैं दूल्हा-दुल्हन? इस दिन लेंगे दोनों सात फेरे…
दिल्ली-NCR में बारिश की स्थिति
आईएमडी के अनुसार 22 और 23 अगस्त को एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली (Delhi) मौसम विभाग का कहना है कि इन दोनों दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.
बारिश का यह दौर किसानों और स्थानीय निवासियों के लिए राहत लेकर आएगा क्योंकि लगातार बारिश से वातावरण में नमी बनी रहेगी और तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच स्थिर रहेगा. हालाँकि, उच्च आर्द्रता के कारण लोगों को उमस भी परेशान कर सकती है.
तापमान में देखी जा सकती बढ़ोतरी
बता दें कि दिल्ली (Delhi) मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद का तापमान भी इसी दायरे में रहने का अनुमान है.
आईएमडी के अनुसार, 21 अगस्त से 26 अगस्त तक दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होगी. मौसम का यह बदलाव लोगों के लिए राहत का मौका हो सकता है, लेकिन तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।