लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri) मामले के गवाह भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता दिलबाग सिंह (dilbagh singh) पर दो अज्ञात लोगों ने उस दौरान हमला कर दिया जब वह अपने घर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने इस बात की जानकारी मीडिया को बुधवार को दी हैं। अपको बता दें पिछले काफी समय से लखीमपुर खीरी हिंसा काफी समय से चर्चाओं में रहने के साथ एक राजनीतिक मुद्धा बन गई हैं।
दरसल यह मुद्दा उस समय प्रकाश में आया था जब लखीमपुर जिले 3 अक्टूबर, 2021 की तिकुनिया में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
दिलबाग सिंह पर चलाई गई गोली

जिसके बाद इस पूरे मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया था। वहीं अब खबर आ रही हैं कि, इस घटना के गवाह दिलबाग सिंह (dilbagh singh) को मारने की साजिश को अंजाम दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात बीकेयू नेता दिलबाग सिंह अपनी एसयूवी से गोला कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज मुडा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन पर दो अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया था। दिलबाग सिंह लखीमपुर खीरी हिंसा के इकलौते गवाह हैं।
हमलावरों ने दिलबाग सिंह की गाड़ी का किया टायर पंचर

पीटीआई से बात करते हुए, बीकेयू नेता दिबाग सिंह (dilbagh singh) ने पूरी घटनाक्रम को बताया हैं। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने उनकी कार का एक टायर पंचर कर दिया था, जिसके कारण उन्हें अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी थी। उन्होंने आगे बताया कि, हमलावरों ने गाड़ी के गेट और शीशे खोलने की कोशिश की थी पर वह इस में कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद हमलावरों नें ड्राइवर साइड की खिड़की के शीशे पर दो गोलियां चलाईं, जिसके बाद किसान नेता ने गाड़ी में नीचे लेट कर अपनी जान बचाई।
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
जानकारी के मुताबिक इस घटना के दौरान दिलबाग सिंह (dilbagh singh) अकेले ही थे। इसके बाद उन्होंने गोला सीधा कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमले की जानकारी बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत को दे दी गई है।
क्राइम स्थल की जांच होगी जांच

वहीं ASP अरुण कुमार सिंह ने दिलबाग सिंह (dilbagh singh) की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कार्यवाही के जानकारी साझा करते हुए कहा कि क्राइम स्थल की जांच और सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीमों को मौके पर भेजा गया है।