Dog-Residential-Certificate-Made-In-Patna

Dog Residential Certificate : बिहार में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां पर कुत्ते की नाम पर आवासीय प्रमाणपत्र जारी हुआ है। इस अजीब प्रमाणपत्र के वायरल होते ही इस पर काफी सवाल खड़े हो रहे है। दरअसल बिहार में SIR को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है। लोग अपने दस्तावेज़ों को दुरुस्त करवाने में जुटे हैं। ऐसे में अजीबोगरीब दस्तावेज़ भी सामने आ रहे हैं।

बिहार में कुत्ते का बनाया गया आवासीय प्रमाण पत्र

Dog Residential Certificate

बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में RTPS पोर्टल ने कुत्ता बाबू को खास तवज्जो दी है और आवासीय प्रमाण पत्र (Dog Residential Certificate) जारी कर दिया है। कहानी थोड़ी अजीब है, लेकिन सौ फीसदी सच है। पटना जिले के मसौढ़ी अंचल कार्यालय के RTPS पोर्टल से एक ऐसा निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसे पढ़कर कोई भी पहले हंसेगा और फिर हैरान हो जाएगा।

इस दस्तावेज़ में नाम लिखा है, नाम डॉग बाबू, बाप का नाम कुत्ता बाबू, मां का नाम कुटिया देवी और पता लिखा है कौलीचक, वार्ड नंबर 15, नगर परिषद मसौढ़ी। वहीं, तस्वीर की जगह कुत्ते की तस्वीर है।

मामला सामने आते ही CO ने दिए कार्रवाई के आदेश

Dog Residential Certificateजी हां, ये कोई फोटोशॉप नहीं बल्कि पूरी तरह से सिस्टम से तैयार किया गया एक मूल दस्तावेज है। बिहार में यह निवास प्रमाण पत्र बनाने की लापरवाही का मामला (Dog Residential Certificate) सामने आते ही हड़कम्प मच गया है। इस मामले के सामने आते ही सीओ ने कहा कि दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

दिल्ली की एक महिला से जुड़ा है मामला

जब इस प्रमाण पत्र का नंबर आरटीपीएस पोर्टल पर खोजा गया, तो पता चला कि यह असल में दिल्ली की एक महिला के नाम से जुड़ा है। दस्तावेजों में आधार और पति का प्रमाण पत्र (Dog Residential Certificate) भी जुड़ा हुआ है। इसका साफ मतलब है कि किसी ने दस्तावेजों में ऐसी सेटिंग की, कि सिस्टम भी धोखा खा गया।

इधर, मीडिया से बात करते हुए अंचल अधिकारी प्रभात रंजन ने कहा, “यह मज़ाक नहीं, बल्कि गंभीर कदाचार है। राजस्व अधिकारी के डोंगल का दुरुपयोग कैसे हुआ, इसकी जाँच होगी।”

सोशल मीडिया पर लोग ले रहे है चुटकी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि अगर ‘कुत्ता बाबू’ को प्रमाण पत्र (Dog Residential Certificate) मिल सकता है तो कल ‘बटली दीदी’ को राशन कार्ड और ‘गाय माता’ को ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। आरटीपीएस सिस्टम की जांच करने के बजाय, शायद अब उसे एंटीवायरस की ज़रूरत है क्योंकि यह कुत्ते के नाम पर भी डेटा स्वीकार कर रहा है।

यह भी पढ़ें : लोगों को खिलाया जा रहा है ‘Dog मीट’, फास्ट फूड फैक्ट्री में मिला कुत्ते का सिर 

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...