E-69-Highway-Last-Road-Of-The-World

E-69 Highway : हमारी धरती गोल है इस वजह से इसमें कोई आखिरी किनारा नहीं है. हालाँकि धरती पर मौजूद कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं जिसकी शुरुआत और अंत भी हैं.  इसमें समुद्र, नदी, पहाड़ या सड़क को ही ले लो. अलग-अलग राज्यों में लाखों सड़कें, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग मौजूद हैं जो शहरों, राज्यों और देशों को जोड़ती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि धरती कि आखिरी सड़क कहां है? जी हां, दुनिया में एक ऐसी सड़क भी है, जिसे धरती की आखिरी सड़क माना जाता है. आखिरी इसलिए क्योंकि वहां आगे ना ही कोई रास्ता है और ना ही कोई ऐसी जगह है जहां इंसान रह सके.

दुनिया की आखिरी सड़क यहां होती है खत्म

E-69 Highway

हम बात कर रहे हैं E-69 हाईवे (E-69 Highway) कि जिसको नॉर्वे की ही नहीं दुनिया कि आखिरी सड़क माना जाता है. ये पश्चिमी यूरोप के उत्तर में है. 129 किमी का यह राजमार्ग दक्षिण से उत्तर तक और उत्तर में यूरोप के आखिरी छोर तक जाता है. इस सड़क के बीच में 5 टनल हैं. ये नॉर्वे का आखिरी रास्ता भी है. इस सड़क के आगे कोई रास्ता नहीं है.

यह नॉर्थ पोल के बेहद करीब है इस वजह से ठंड के दिनों में सड़क पूरी तरह से बंद रहती है. इस सड़क पर अकेले यात्रा करना मना है. यहाँ का मौसम बहुत ही अस्थिर रहता है. यहाँ पर कभी भी आंधी-तूफ़ान आता रहता है तो इसके चलते ड्राइविंग करना मना रहता है. इतना ही नहीं गर्मी के दिनों में यहां काफी बारिश भी होती है. इस पूरी सड़क पर यात्रा करने के लिए यात्रियों को 2-3 घंटे का समय लगता है.

1908 में पहली बार E-69 Highway की परिकल्पना

E-69 Highway

E-69 हाईवे (E-69 Highway) को दुनिया का आखिरी छोर माना जाता है. पृथ्वी का सबसे आखिरी बिंदु उत्तरी ध्रुव है जहाँ पृथ्वी की धुरी घूमती है. यह नार्वे का आखिरी छोर है. यहां से आग जाने वाली सड़क को दुनिया की आखिरी सड़क कहा जाता है. धरती की आखिरी सड़क और नॉर्वे का हाईवे E-69 हाईवे बनाया गया है. इस रास्ते के आगे कोई दूसरी सड़क नहीं है. सिर्फ बर्फ ही बर्फ और समुद्र ही समुद्र नजर आता है.

इस सड़क को बनाने के बारे में आज से एक सदी से भी पहले यानी 1908 में सोचा गया था. लेकिन E-69 हाईवे (E-69 Highway) का निर्माण 1999 में पूरा हुआ था. ये नॉर्वे के ओल्डरफ़ोर्ड को नॉर्डकैप इलाक़े से जोड़ा गया है. घूमने-फिरने के शौकीन लोग दुनिया की इस आखिरी सड़क को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

14 किमी रास्ते कि दूर तय करने में लगते हैं 3 घंटे

E-69 Highway

E-69 हाईवे (E-69 Highway) 14 किलोमीटर लम्बा है. लेकिन यहां ऐसे कई कारण हैं जिसके चलते यहाँ गाड़ी ले जाने और अकेले जाने पर रोक लगाई जाती है. यहां बर्फ की मोटी चादर बिछी रहती है इसके साथ ही यहां खो जाने का डर बना रहता है. इसलिए यहां लोग समूह में घूमने के लिए जाते हैं और इसके लिए भी सरकार से अनुमति लेनी पड़ती हैं. ऐसा कहा जाता है कि उत्तरी ध्रुव के निकट होने के कारण यहां सामान्‍य जगह कि तरह दिन और राट नन्हीं होते हैं. समुद्र के दिनों में यहां छह महीने तक सूर्य के दर्शन नहीं होते और रात जैसे ही दृश्य बने रहते हैं.

यहाँ होते हैं 6 महीने दिन और 6 महीने रात

E-69 Highway

कहा जाता है कि साल 1930 के बाद इस जगह (E-69 Highway) का विकास शुरू हुआ था. आज दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं. कभी-कभी ऐसा होता है कि यहां लगातार छह महीने तक सूरज नहीं होता और सिर्फ रात होती है. 6 महीने तक लोग रात के अंधेरे में ही रहते हैं. गर्मी के दिनों में यहां दिन बना रहता है और रात नहीं होती हैं. गर्मी में यहां तापमान शून्य डिग्री से नीचे रहता है तो वहीं यहां ठंड में तापमान -45 डिग्री से भी नीचे चला जाता हैं.

ये भी पढ़ें : खुशखबरी! रक्षाबंधन पर हर बहन को मिलेंगे 1500 रूपये, सरकार का बड़ा ऐलान