Chhangur Baba

Chhangur Baba : अवैध धर्मांतरण मामले में आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Chhangur Baba) के खिलाफ एक्शन बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है। गुरुवार सुबह ईडी की कई टीमों ने बलरामपुर से लेकर मुंबई तक छापेमारी की है। इतना ही नहीं कुल 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को इन ठिकानों से कई अहम दस्तावेज मिले हैं।

Chhangur Baba के 14 ठिकानों पर ED की छापेमारी

Chhangur Baba

जानकारी के मुताबिक ईडी ने बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर छापेमारी की। छांगुर (Chhangur Baba) के मधपुर और उत्तरौला नगर स्थित ठिकानों पर भी ईडी की टीमें मौजूद हैं। बाबा के करीबी आरोपी नवीन से शहजाद शेख को 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। जिसके बाद शेख के बांद्रा और माहिम स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई। अधिकारियों की एक टीम छांगुर बाबा के सहयोगी शहजाद से मुंबई के बांद्रा में पूछताछ कर रही है।

छांगुर बाबा समेत 4 लोग गिरफ्तार

Chhangur Baba

आज सुबह पांच बजे से ही छांगुर बाबा (Chhangur Baba) के ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है। छांगुर बाबा पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एटीएस इससे पहले छांगुर के बेटे और नवीन रोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एटीएस ने इस मामले में कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें छांगुर बाबा, नीतू रोहरा, नीतू के पति नवीन रोहरा समेत चार लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें अभी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

विदेशों से होती थी छांगुर बाबा की फंडिंग

Chhangur Baba

बता दें कि छांगुर बाबा उर्फ़ जमालुद्दीन पर विदेशी फंडिंग के जरिए अवैध धर्मांतरण का एक बड़ा नेटवर्क चलाने का आरोप है। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की शिकायत के आधार पर ईडी ने 9 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी।

अवैध धर्मांतरण और गतिविधियों के लिए मामला दर्ज

Chhangur Baba

जांच से पता चला है कि छांगुर बाबा (Chhangur Baba) को अरब, कुवैत समेत कई देशों द्वारा 40 से अधिक बैंक खातों में लगभग 106 करोड़ रुपये मिले थे। जिनका इस्तेमाल धर्मांतरण और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए किया गया। छांगुर (Chhangur Baba) पर इस्लाम का प्रचार करने और अन्य धर्मों के लोगों जिसमें विशेष रूप से हिंदुओं, अनुसूचित जातियों और आर्थिक रूप से वंचित लोगों को धर्मांतरण के लिए व्यवस्थित रूप से प्रेरित, मजबूर और हेरफेर करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें : भक्तों को देते थे प्रवचन, पीछे चल रहा था गुप्त धंधा? पावर बूस्टर दवाएं, विदेशी तेल और…छांगुर बाबा की हवेली का खुला राज

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...