Lionel Messi: दुनियाभर में फुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले लियोनल मेसी (Lionel Messi) आखिरकार भारत पहुंच चुके है। उनके आगमन के साथ ही भारतीय फैंस का लंबे समय का इंतजार खत्म हो गया। देर रात कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरते ही फुटबॉल सुपरस्टार का जोरदार स्वागत किया गया, जहां हजारों प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। मेसी के भारत दौरे के पहले दिन कोलकाता में उस वक्त हंगामा मच गया, जब सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनके जल्दी रवाना होने से फैंस नाराज हो उठे। अव्यवस्था और कम समय मिलने से भड़के दर्शकों ने स्टेडियम में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
Messi की झलक न मिलने पर फैंस का फूटा गुस्सा

दरअसल, मेसी (Lionel Messi) के भारत टूर के पहले दिन जब वह सॉल्ट लेक स्टेडियम से जल्दी चले गए तो फैंस नाराज हो उठे। उनका कहना है कि हजारों रुपये खर्च कर टिकट खरीदने के बावजूद वे अपने चहेते स्टार की एक झलक तक नहीं देख पाए। इसी वजह से दर्शकों की नाराजगी खुलकर सामने आई और कई फैंस ने पूरे आयोजन को अव्यवस्थित और निराशाजनक बताते हुए जमकर नाराजगी जाहिर की। सुबह से ही स्टेडियम में मौजूद फैंस मेसी की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनकी उम्मीदें अधूरी रह गईं।
यह भी पढ़ें: भारत आए लियोनल मेसी 3 दिन में क्या -क्या करेंगे, कहां मिलेंगे उनके टिकट और कितनी कीमत में? जानें सबकुछ
एक फैन हुआ घायल
इस इवेंट के दौरान के एक फैन के घायल होने की भी खबर सामने आई है, जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात से नाराज़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी के गठन का ऐलान कर दिया है और इस घटना के लिए जनता से माफी भी मांगी। आपको बता दें, कि लियोनल मेसी (Lionel Messi) 15 दिसंबर तक अपने भारत दौरे के तहत तीन दिनों में चार शहरों का दौरा करेंगे, जिसमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली शामिल हैं।
फैंस का फूटा गुस्सा
इस घटना को लेकर फैंस का जमकर गुस्सा फूटा है। एक नाराज़ फैन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने 12 हजार रुपये का टिकट खरीदा था और दार्जिलिंग से सिर्फ मेसी (Lionel Messi) की एक झलक पाने के लिए इतनी दूर आया था, लेकिन हमें उनकी एक झलक पाने तक का मौका नहीं मिला। इस तरह का आयोजन बेहद निराशाजनक है।” अन्य फैंस ने भी कहा कि वे बड़ी उम्मीदों के साथ यहां पहुंचे थे, लेकिन मिसमैनेजमेंट के चलते उन्हें केवल परेशानी और निराशा ही हाथ लगी।
Frustrated fans unleashed chaos at Kolkata's Salt Lake Stadium, vandalising seats, hurling bottles and chairs, and tearing banners after Lionel Messi's 2 min appearance.
Fans were denied a proper on-field glimpse of the legend due to abysmal organisation by the TMC ministers. pic.twitter.com/sZVuw5ZpIN— Rishi Bagree (@rishibagree) December 13, 2025
यह भी पढ़ें: 4 इंडियन प्लेयर्स पर गिरी गाज, फिक्सिंग मामले में बोर्ड ने किया सस्पेंड, FIR भी हुई दर्ज
