Father Killed Son For Not Switching Off The Fan In Punjab
Father killed son for not switching off the fan in punjab

Father Killed Son : गुस्से पर जब किसी का काबू नहीं होता तब कुछ भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां एक पिता ने गुस्से में आकर बेटे (Father Killed Son) पर ऐसा वार किया कि उसकी जान ही चली गई। एक मामूली से बात का पिता ने इतना बड़ा बदला लिया कि उसके ही सगे बेटे को उसने मौत के घाट उतार दिया।

पिता ने ही अपने बेटे को जान से मारा

Father Killed Son

दरअसल, ये घटना पंजाब के पटियाला की है। जहां पंखा बंद करने को लेकर हुए झगड़े में एक पिता ने अपने बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें बेटे की मौत (Father Killed Son) हो गई। यह घटना पोते के जन्मदिन के मौके पर हुई। जहां पिता के गुस्से में आकर बेटे की मौत हो गई, वहीं पोते ने अपने जन्मदिन पर अपने पिता को खो दिया। जिस समय बुजुर्ग पिता ने इस घटना को अंजाम दिया, उस समय वह नशे की हालत में था।

किस बात पर हुई थी पिता-बेटे की बहस?

यह घटना 23 जुलाई को पटियाला के मल्लेवाल गांव में हुई है। जहां 35 वर्षीय जगपाल सिंह की उसके 65 वर्षीय पिता मलकीत सिंह ने हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब जगपाल अपने परिवार के साथ अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।

पिता-पुत्र के बीच झगड़ा पेडस्टल पंखे में ग्रिल ना होने को लेकर शुरू हुआ। जगपाल ने अपने पिता से बाहर जाते समय पंखा बंद करने को कहा था और चिंता जताई थी कि कहीं कोई बच्चा गलती से उसमें हाथ ना डाल दे।

नशे की हालत में पिता ने की हत्या

Father Killed Son

पिता-बेटे इस बहस के बाद उसी रात अपने-अपने कमरों में चले गए। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर नशे में धुत मलकीत अपने बेटे के कमरे में उस समय घुस आया जब वह सो रहा था। फिर उसने दरांती जैसे हथियार से उसके सिर पर तीन बार वार किया। जगपाल को पहले नाभा के सिविल अस्पताल ले जाया गया।

बाद में, उसे गंभीर हालत में चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत (Father Killed Son) हो गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

परिवार के सदस्यों ने बताया कि जगपाल, मलकीत का इकलौता बेटा था। उसके दो बेटे और एक पत्नी है। मामले की जांच जारी है। जगपाल की मां ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पति ने अपने हाथों से उनके परिवार को बर्बाद कर दिया। जगपाल के 5 और 2 साल के दो बेटे हैं। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है और हर कोई पिता के कृत्य (Father Killed Son) को कोस रहा है।

यह भी पढ़ें : बहन का ऐसा रूप कभी नहीं देखा, रक्षाबंधन से पहले कंबल में लपेटकर कर दी भाई की हत्या, वजह जानकर कांप उठे लोग

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...