Female-Teacher-Who-Starts-Doing-Hair-In-Class-Video-Goes-Viral

Female Teacher : विद्यालय में कोई भी शिक्षक और शिक्षिका (Female Teacher) अपने बच्चों को पढ़ाने जाते है। लेकिन कैसा हो जब कोई भी शिक्षक या शिक्षिका अपना काम छोड़कर कुछ दूसरा ही काम करने लगे। फिर कैसे बच्चों का विकास होगा और कैसे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। हालांकि ऐसा ही कुछ हुआ है एक सरकारी स्कूल में जहां पर शिक्षिका की एक ऐसे करतूत सामने आई है जिसे देखकर हर कोई रोष प्रकट कर रहा है।

शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने की बजाय कर रही तेल मालिश

Female Teacher

दरअसल यूपी के बुलंदशहर के एक सरकारी विद्यालय से एक शिक्षिका (Female Teacher) का वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में शिक्षिका कक्षा में मोबाइल पर गाना बजाते और बच्चों के सिर पर मालिश करते हुए दिखाई दे रही हैं।  इसके बाद बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस शिक्षिका (Female Teacher) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि एक महिला टीचर कक्षा में बैठी है। वह तेल से सिर में मालिश कर रही है और साथ ही मेज पर उसने मोबाइल रखा हुआ है और वीडियो देख रही है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शिक्षिका कक्षा में बैठी हैं और मेज पर रखे मोबाइल फोन पर फिल्मी गाना बज रहा है। वह स्कूल में तेल से अपने सिर की मालिश कर रही हैं।

अभिभावकों के साथ भी शिक्षिका ने की लड़ाई

Female Teacher

इसके बाद जब शिक्षिका (Female Teacher) की शिकायत करने अभिभावक पहुंचे तो वह उनके साथ भी लड़ने लगती है। वीडियो में शिक्षिका और युवक के बीच हल्की-फुल्की बहस भी देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि जब अभिभावक शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो शिक्षिका ने उनके साथ गाली-गलौज की और डंडे से उनकी पिटाई कर दी।

वहाँ मौजूद शिक्षिका संगीता मिश्रा से उनकी बहस हो जाती है और बात इतनी बिगड़ जाती है कि शिक्षिका हाथ में लिए डंडे से दोनों अभिभावकों की पिटाई कर देती हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका को किया निलंबित

Female Teacher

इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिस पर सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। इसके अलावा, शिक्षिका (Female Teacher) संगीता मिश्रा की स्कूल में शिकायत लेकर पहुंची दो महिला अभिभावकों से भी कहासुनी हो गई। इस घटना के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें : महिला टीचर पर चढ़ी ठरक की खुमारी, एक साल तक करती रही मासूम छात्र का यौन शोषण

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...