Raja Raghuvanshi

Raja Raghuvanshi: इंदौर के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। 23 मई को हुई राजा की हत्या में कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। जिसमें उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी और कुछ साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। उसके बाद अब एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ है और राजा की बहन के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

राजा की बहन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Raja Raghuvanshi

दरअसल राजा (Raja Raghuvanshi) की बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। और उसे अब जेल की हवा खानी होगी। राजा के केस के चलते ही सृष्टि भी चर्चा में आया गई थी। और अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने काफी मशक्कत की थी। लेकिन यही बात उनके लिए भारी पड़ गई है। अब असम पुलिस ने राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

क्यों किया गया सृष्टि के खिलाफ मामला दर्ज?

Raja Raghuvanshi
असम पुलिस ने राजा (Raja Raghuvanshi) की बहन सृष्टि के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें बयान के लिए तलब किया है। दरअसल सृष्टि ने असम में मानव बलि का दावा किया था। उसने कहा था कि सोनम राजा को केवल काला जादू करने के लिए गुवाहाटी ले गई थी। इंटरनेट पर जारी इस बयान के बाद असम पुलिस ने सृष्टि के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और क्षेत्रीय भाषाई विवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। हालांकि सृष्टि ने इस बयान के लिए माफी भी मांगी है।

गुवाहटी जाकर असम पुलिस को देना होगा बयान

Raja Raghuvanshi
असम पुलिस की ओर से सृष्टि को भेजे गए नोटिस में लिखा है कि मौजूदा जांच में आपसे पूछताछ करने के हमारे पास उचित आधार हैं। सृष्टि को अपना पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया था। सृष्टि पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। पुलिस ने उसे भी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

कौन हैं राजा की बहिन सृष्टि रघुवंशी?

सृष्टि रघुवंशी एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और इंस्टाग्राम पर उनके चार लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। सोनम रघुवंशी की भाभी ने अपनी भाभी के साथ कुछ वीडियो भी शेयर किए थे। साथ ही पहले भी राजा (Raja Raghuvanshi) की मौत के बाद उनकी बहन सृष्टि रघुवंशी विवादों में घिर गई थी। भाई की मौत के बाद उन्होंने एक प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किया था। जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई थी।

यह भी पढ़ें : एक साथ 3 इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स की अश्लील क्लिप हुई लीक! वायरल होने पर हसीनाओं ने ‘डीपफेक’ पर फोड़ा ठीकरा