Gold Silver Price : बजट के बाद सोने, चांदी के बाजार में फिर से रौनक आई हैं. वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा की थी कि सोने-चांदी के दाम में कस्टम ड्यूटी 15 से 6 प्रतिशत तक दी जाएगी. इसके बाद से ही सोने चांदी के भाव (Gold Silver Price) में कमी देखने को मिल रही है. इतने प्रतिशत कस्टम ड्यूटी हट जाने से बाजार में हलचल पैदा हो गई है. रक्षाबंधन, उपहारों की खरीदारी फिर से तेजी से हो गई है. बाजार में सबसे ज्यादा नेकलेस, रिंग, चेन, ब्रेसलेट, कुंडल, बिटकॉइन समेत दूसरी ज्वैलरी की मांग है. वहीं चांदी बाजार में भी उपहार के लिए सिक्के, पायल, चेन आदि की मांग हो रही है.
सोना चांदी की दुकानों पर बढ़ी रौनक
बजट के बाद तीन दिन तक कॉन्स्टेंट बाजार में गिरावट आई थी. सोने के दाम (Gold Silver Price) में 1100 रुपए और चांदी के दाम में में भी 4470 रुपए घटे थे जिसकी कीमत 81190 प्रति किलो हो गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 68,794 रुपए तक पहुंच गया है. कल इसका दाम 68,131 रुपए प्रति दस ग्राम था. वहीं एक किलो चांदी 929 रुपए बढ़ी है जिससे इसका दाम 82,200 रुपए प्रति किलो हो चुका है. इससे पहले चांदी 81271 रुपए किलो प्रति पर थी.
एक सप्ताह में आठ हजार के नीचे आया सोना-चांदी
इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी. बजट में सरकार ने सोने पर आयात शुल्क में कटौती के बाद इसकी कीमत (Gold Silver Price) में मजबूत गिरावट दर्ज की. इस सप्ताह एमसीएक्स पर सोना 4804 रुपए की गिरावट के साथ 68186 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ. चांदी की बात करें तो यह 8275 रुपए गिरकर 81,371 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.
ऐसा माना जा रहा है कि सोने की कीमत में कटौती के चलते अब आम आदमी इसे लेने के बारे में सोच रहा है. लोगों का रुझान फिर से बाजार कि ओर हुआ है. शहरों के कईं शोरूम पर दुकानें हैं जिनमें अब लोगों कि आवक बढ़ी हैं. इसका कारण सोने, चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में गिरावट जारी है.
त्यौहार की रौनक से दुकानदारों में जोश
नवंबर में इस बार शादियां फिर से शुरू होने वाली हैं जिसके लिए लोग खरीदारी करने अभी से पहुंच रहे हैं. जहां आम ग्राहक इतने समय से सोने और चांदी की दुकान की पहुंच से दूर था, वह भी कीमत (Gold Silver Price) घटने पर खरीदारी करने पहुंचा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना-चांदी आयात पर 15 प्रतिशत से 6 प्रतिशत कर दिया है.
विशेषज्ञ का कहना है कि सीमा शुल्क में कमी होने से सोने का मूल्य सस्ता हो गया है. इस कदम से सोने की खरीददारी में वृद्धि होगी. दुकानदारों ने कहा कि सोने पर मूल सीमा शुल्क में कटौती से यह इसकी बिक्री तेज हो रही है. हालाँकि अचानक हुए बदलावों से बाज़ार की रौनक और बढ़ी हैं.
यह भी पढ़ें : Gold-Silver Rate: सोना खरीदने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, गिरे इतने दाम, सुनकर कानों पर नहीं होगा यकीन