Gold-Silver-Rate-Gold-Buyers-Are-In-A-Frenzy-Prices-Have-Fallen-So-Much-You-Will-Not-Believe-Your-Ears-After-Hearing-This

Gold-Silver Rate- सोना और चांदी खरीदने के प्लान बना रहे लोगों के लिए इन दिनों एक सुनहरा मौका है। हाल ही में बजट पेश होने के बाद से लेकर लगातार सोना और चांदी के दाम में गिरवाट देखने को मिली है। पिछले कुछ महीनों में जहां सोने का भाव सातवे आसमान पर था तो अब ये पिछले कई महीनों के अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है। दामों में आई गिरावट में कारण बाजार में लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा सोना खरीदने की होड़ सी लग गई है।

आप भी अगर सोने में निवेश करने का अवसर तलाश रहे हैं तो इससे अच्छा मौका शायद ही फिर कभी आए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोने के दाम गिरने से क्या प्रभाव पड़ेगा और क्या भविष्य में इसकी कीमत बढ़ेगी? आज हम आपको इसी तरह के कई सवालों का जवाब देंगे।

करीब 5000 रुपए सस्ता हुआ सोना

Gold-Silver Rate
Gold-Silver Rate

बीते मंगलवार को मोदी 3.0 ने अपना पहला बजट पेश किया तो सोने और चांदी के खरीदार खुशी से झूम उठे। दरअसल सरकार ने बजट में सोने और चांदी से कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। यानी की सोने और चांदी पर लगने वाली 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी अब मात्र 6 फीसदी कर दी गई है। सरकार के इस ऐलान के बाद से ही सोने और चांदी के दाम अचानक से लुढ़क गए। बजट पेश होने से एक दिन पहले 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत  73,218 रुपए थी जबकि शुक्रवार को इसकी कीमत 68,131 पर पहुंच गई थी।

यानी की बजट वाले दिन से लेकर शुक्रवार तक सोने के दाम (Gold-Silver Rate) करीब 5,087 रु तक कम हुए हैं। इसी के साथ चांदी का दाम (Gold-Silver Rate) भी 88196 रु प्रति किलो से फिसल कर अब 81271 रु पर पहुंच गया है। चांदी की कीमत में करीब 6000 रुपए की बड़ी गिरावट आई है।

लंबे समय से की जा रही मांग को सरकार ने माना

Gold-Silver Rate
Gold-Silver Rate
सोने और चांदी (Gold-Silver Rate) में लगाए जाने वाली कस्टम ड्यूटी को काफी लंबे समय से कम करने की मांग की जा रही थी, लेकिन सरकार ने कई बजटों में इसे कम करने पर ज्यादा फोकस नहीं किया। दशकों से भारत सरकार सोने के आयात पर अंकुश लगाने के लिए कस्टम ड्यूटी में लगातार बढ़ोतरी ही करती जा रही थी। वहीं सोने का ज्यादा आयात होना चालू खाता घाटे को बढ़ाने के मुख्य कारणों में से एक था। अब जब सरकार ने कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा कर दी है तो ऐसे में अब इनपुट लागत कम होगी, सोने की तस्करी पर नकेल कसी जाएगी और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को भी खूब बढ़ावा मिलेगा।

सोने के दाम भविष्य में उठेंगे

Gold-Silver Rate
Gold-Silver Rate
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण, अमेरिकी पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की ज्यादा खरीदारी और वैश्विक आर्थिक स्थिति के लिए कमजोर आउटलुक जैसे कई कारणों की वजह से सोने को लेकर एक सकारात्मक रुख रहेगा। पूर्वानुमान लगाया गया है कि इन सभी कारणों के ही कारण भविष्य में सोने के दाम (Gold-Silver Rate) मौजूदा स्तर से काफी उपर पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही  कस्टम ड्यूटी में कटौती करने से भारत में सोने की डिमांड भी बढ़ेगी जिसकी वजह से कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है।

कोचिंग सेंटर में हुआ बड़ा हादसा, बेसमेंट में पानी भरने की वजह से 3 छात्रों की हुई मौत, परिवार में पसरा मातम