Harsha Bhogle

दुनिया के मशहूर कमेंटेटर में शुमार हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने साल 2021 की बेस्ट टेस्ट इलेवन (best Test XI of 2021) का चयन किया है. हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने अपनी इस टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों जगह दी है. हैरान करने वाली बात यह है कि उनकी इस टीम में भारत के मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली का नाम नहीं शामिल है.

साल के बेस्ट टेस्ट इलेवन

Harsha Bhogle
बता दें कि हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने साल 2021 की बेस्ट टेस्ट इलेवन में भारत के अलावा पाकिस्तान के दो और श्रीलंका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है. बता दें कि हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए साल के बेस्ट 11 टेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया है.

रोहित और करुणारत्ने को बतौर ओपनर

Rohit Sharma
हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) का चयन किया है. बता दें कि रोहित शर्मा के लिए ये साल काफी बेहतरीन रहा है. उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाने के साथ-साथ अच्छा खेल दिखाया था. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ने भी टेस्ट में अपनी टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

मध्यक्रम में रूट और मार्नस लाबुशेन

Marnus Labuschagne
वहीं, तीसरे नंबर के लिए हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को चुना है. बता दें कि मार्नस लाबुशेन के लिए यह साल काफी बेहतरीन रहा है. इस समय वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 912 अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. वहीं, चौथे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को अपनी टीम में जगह दी है. बता दें कि जो रूट ने साल 2021 बतौर कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपर

Rishabh Pant
पांचवे नंबर पर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने पाकिस्तान के फवाद आलम (Fawad Alam)का चयन किया है. जिन्होंने, वापसी करते हुए अपने परफॉर्मेंस से सबको काफी प्रभावित किया है. वहीं, छठे नंबर के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में भारत के ऋषभ पंत (Rishabh Pant)को अपनी टीम में जगह दी है. वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने 7वें नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) टीम में शामिल किया है.

गेंदबाजी में 3 पेसर और 1 स्पिनर को जगह

Shaheen Afridi
वहीं, गेंदबाजी विभाग की बात करे तो हर्षा भोगले ने साल की बेस्ट टेस्ट 11 में 3 पेसर और 1 स्पिनर को अपनी टीम में जगह दी है. भोगले ने बतौर स्पिनर 8वें नंबर पर भारत के आर अश्विन (R. Ashwin) को जगह दी है. वहीं, 9वें नंबर पर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को 10वें नंबर पर अफ्रीका के एनरिक नॉर्ट्जे ( Enrique Nortje) और न्यूजीलैंड के काइले जैमिसन (Kyle Jamieson) को 11वें नंबर पर टीम में शामिल किया है.

हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई साल की बेस्ट टेस्ट इलेवन

रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, मार्नस लाबुसेन, जो रूट, फवाद आलम, ऋषभ पंत, जेसन होल्डर, अश्विन, शाहीन शाह अफरीदी, एनरिक नॉर्ट्जे और काइले जैमिसन