Train Accident: झारखंड के साहिबागंज में भीषण ट्रेन हादसा (Train Accident) हुआ है। जिसमें दो ट्रेन आपस में टकरा गई है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल होने या मारे जाने की कोई खबर नहीं है। हादसे के बाद रेलवे ने कहा कि यहह हादसा (Train Accident) आग लगने की वजह से हुआ है। यह हादसा ट्रेन के यार्ड के अंदर हुआ। जहां पत्थरों से लदी मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अनियंत्रित होकर दूसरी खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और पटरी से उतर गए।
झारखंड में दो मालगाड़ी आपस में टकरा गई
मिली जानकारी के अनुसार लोडिंग के दौरान मालगाड़ी यार्ड में खड़ी थी। इस दौरान अज्ञात कारणों से ट्रेन अपने आप फिसलने लगी और कुछ ही देर में रफ्तार पकड़ ली। सबसे पहले मालगाड़ी का आधा हिस्सा लुढ़क कर पटरी से उतर गया। इसके बाद ट्रेन का बचा हुआ हिस्सा भी पीछे से आकर उसी ट्रेन से टकरा (Train Accident) गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर कर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए।
दुर्घटना के बाद रेलवे ने दिए जांच के आदेश
इस दुर्घटना में मालगाड़ी के करीब 18 डिब्बे पटरी से उतरकर नीचे गिर गए। हालांकि, घटना के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे ने जांच के आदेश दिए स्थानीय रेलवे अधिकारी और तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। यार्ड में यातायात को फिलहाल नियंत्रित कर दिया गया है। ताकि कोई और दुर्घटना ना हो। रेलवे ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मालगाड़ी अपने आप कैसे चलने लगी।
मालगाड़ियों की टक्कर से रेलवे को हुआ नुकसान
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही बरहरवा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ, स्टेशन प्रबंधक और मालदा डीआरएम कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मामले (Train Accident) की जांच के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि इस घटना में रेलवे को लाखों का नुकसान होगा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, बरहरवा स्टेशन प्रबंधक और मालदा डीआरएम कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने जांच शुरू कर दी है कि यह दुर्घटना कैसे हुई और इसके पीछे संभावित कारण क्या हो सकते हैं?
ट्रेन दुर्घटना से लोडिंग और आवाजाही में पड़ा असर
इस घटना (Train Accident) से माल की लोडिंग और आवाजाही पर भी असर पड़ा है। फिलहाल मरम्मत और जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। हालांकि इस दुर्घटना से रेलवे के मुख्य परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन स्थानीय लोग और रेलवे यार्ड के कर्मचारी इस घटना को लेकर चिंतित हैं। जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना का सही कारण सामने आ पाएगा।
यह भी पढ़ें : पूरे खेल जगत में पसरा मातम! 28 साल के दिग्गज खिलाड़ी की कार एक्सीडेंट में हुई दर्दनाक मौत