Delivery Boy: आज के समय में जब ऑनलाइन ग्रॉसरी और फूड डिलिवरी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, तब Blinkit और Zepto डिलिवरी बॉय (Delivery Boy) की कमाई को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रहती है। लोग जानना चाहते है कि इन डिलीवरी बॉय की कितनी कमाई होती है।
आपको बता दें, ये डिलिवरी पार्टनर्स ही असल में कंपनी और ग्राहकों के बीच की कड़ी होते हैं। तो आइए जानते हैं कि एक डिलिवरी बॉय को हर पैकेज पर कितनी इनकम मिलती है।
Zepto Delivery Boy की कमाई

आपको बता दें, Zepto में डिलिवरी बॉय (Delivery Boy) को औसतन ₹15 से ₹25 प्रति ऑर्डर बेस पे मिलता है। इसके अलावा दूरी के अनुसार ₹3 से ₹6 प्रति किलोमीटर तक अतिरिक्त भुगतान किया जाता है। यानी अगर ऑर्डर 3–5 किलोमीटर दूर है तो एक पार्टनर को ₹30 से ₹40 तक की इनकम हो सकती है। कई बार Zepto टारगेट पूरा करने पर इंसेंटिव भी देती है, जिससे डिलिवरी बॉय की दैनिक कमाई ₹800 से ₹1200 तक पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें: National Space Day 2025: जानें कब, क्यों और कैसे ISRO बना ग्लोबल इंस्पिरेशन
Blinkit Delivery Boy की कमाई
अब हम बात करें Blinkit की तो Blinkit की बेस पे Zepto से थोड़ी ज्यादा होती है। यहां पर एक डिलिवरी बॉय (Delivery Boy) को ₹25 से ₹50 प्रति ऑर्डर मिल सकता है। अगर दूरी 2 किलोमीटर से ज्यादा है तो प्रति किलोमीटर ₹2.5 से ₹10 अतिरिक्त भुगतान किया जाता है। कुछ मामलों में कंपनी ₹75 से ₹125 तक का बोनस भी देती है। इस तरह Blinkit पर एक पार्टनर की प्रति ऑर्डर कमाई ₹25 से ₹150 तक हो सकती है।
Blinkit और Zepto में तुलना
अगर तुलना की जाए तो Zepto में प्रति ऑर्डर कमाई थोड़ी कम है, लेकिन दूरी और बोनस के साथ यह बेहतर हो सकती है। वहीं, Blinkit में प्रति पैकेज पे ज्यादा है, लेकिन अलग-अलग शहरों में रेट बदलते रहते हैं। Reddit पर कई डिलिवरी पार्टनर्स (Delivery Boy) ने बताया है कि Blinkit ने पहले ₹25 से ₹50 दिया, लेकिन अब कुछ जगह बेस पे ₹15 तक कर दिया गया है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो Blinkit और Zepto डिलिवरी बॉय की कमाई औसतन ₹15 से ₹150 प्रति ऑर्डर के बीच होती है। एक मेहनती डिलिवरी पार्टनर महीने में ₹25,000 से ₹50,000 तक आसानी से कमा सकता है। हालांकि, यह आय दूरी, शहर, इंसेंटिव और काम के घंटों पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़ें: अपनी इस हीरोइन की छोटी ड्रेस देख भड़क गए थे सलमान खान, कंबल से करवा दी थी टांगे कवर