Video: दहेज के भूखे मां-बेटे बने हैवान, बच्चों के सामने ही मां को जिंदा जलाया, पूरे -घर में दर्द से तड़पती भागती रही बहू

Husband burns wife in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में दहेज के भूखे ससुराल वालों ने बहू पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. इस दौरान युवती की बहन ने वीडियो बना लिया. वीडियो लेकर उसके माता-पिता कासना थाने (Husband burns wife in Greater Noida) पहुँचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी ससुराल वालों की तलाश कर रही है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रिश्ते सुधरने की बजाय बिगड़े

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TV9 Bharatvarsh (@tv9bharatvarsh)

आपको बता दें कि मामला कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव (Husband burns wife in Greater Noida) का है. दादरी के रूपबास निवासी निक्की और उसकी बहन की शादी वर्ष 2016 में सिरसा गांव निवासी विपिन और उसके भाई से हुई थी. परिवार भी बहुत खुश था कि दोनों बहनों की शादी एक ही घर में हो रही है. हालाँकि, शादी के कुछ सालों बाद ही निक्की और विपिन में झगड़े होने लगे. परिवार ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन रिश्ते सुधरने की बजाय बिगड़ते ही गए.

Also Read…क्रिकेट का असली महायुद्ध! इन 5 आंकड़ों से समझिए क्यों 2025 सबसे खतरनाक Asia Cup होगा

बहू को जिंदा जला दिया

आरोप है कि विपिन (Husband burns wife in Greater Noida) और उसकी मां बहू निक्की के साथ अक्सर मारपीट करते थे. विपिन शराब पीने का आदी था. अक्सर शराब पीकर घर आता था और निक्की के साथ मारपीट करता था. निक्की मारपीट का विरोध करती तो दोनों मां-बेटे मिलकर उसे मारते थे. 21 अगस्त को तो हद ही हो गई. विपिन और उसकी सास ने मिलकर निक्की को जिंदा जला (Husband burns wife in Greater Noida) दिया. दोनों ने पहले उसके ऊपर पेट्रोल डाला, फिर आग लगाकर जला दिया.

ससुराल वालों की करतूत

घटना के वक्त निक्की की बहन भी मौजूद थी. बहन ने ससुराल (Husband burns wife in Greater Noida) वालों की करतूत का वीडियो बनाकर अपने परिवार वालों को भेज दिया. वीडियो देखकर परिवार वाले मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निक्की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

Police Arrested The Accused
Police Arrested The Accused

कासना थाना पुलिस (Husband burns wife in Greater Noida) ने बताया कि आरोपी ससुराल वाले फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि घटना 21 अगस्त की रात की है. फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिलने के बाद परिजनों से संपर्क किया गया.

महिला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक महिला की बहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है.  जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Burnt alive से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...