Audio Of Inspector'S Dirty Talk Goes Viral
Audio of inspector's dirty talk goes viral

Inspector: जिन लोगों को हम अपना रक्षक मानते हैं अगर वही हमारी मजबूरी का फायदा उठाने लगें तो हम क्या करेंगे. यूपी पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर द्वारा खाकी वर्दी को शर्मसार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पुलिस इंस्पेक्टर (Inspector) ने ससुराल वालों से पीड़ित एक महिला को न्याय दिलाने के नाम पर छेड़खानी और अश्लील बातें करना शुरू कर दिया। आइए जानते हैं वायरल क्लिप में पुलिस इंस्पेक्टर ने क्या कहा?

जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि यह मामला बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र के बरछा चौकी से सामने आया है। यहां के इंस्पेक्टर (Inspector) पवन कुमार का ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह बेशर्मी की सारी हदें पार करते सुनाई दे रहे हैं. नरैनी तहसील के कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शशि ने 15 जून को कालिंजर थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की जांच कालिंजर थाना क्षेत्र की बरछा पुलिस चौकी को दी गई और बरछा पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार ने मामले की जांच शुरू की.

Also Read…बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, श्रेयस अय्यर कप्तान, 5 खिलाड़ियों की वापसी

अश्लील ऑडियो क्लिप वायरल

पीड़िता ने इंस्पेक्टर (Inspector) की फोन कॉल रिकॉर्ड कर ली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर अपनी शिकायत बताई. महिला का कहना है कि इंस्पेक्टर ने उसके साथ अश्लील बातें करके और अश्लील इशारे करके उसे परेशान किया. पीड़िता के मुताबिक दरोगा ने पहले तो रास्ते में महिला से अभद्रता से बात की. फिर उसका मोबाइल नंबर लेकर उसे कॉल करने लगा. चाहे दिन हो या रात, जब भी मन करता, उसे कॉल करता. फिर एक दिन मैंने उनकी बातचीत रिकॉर्ड कर ली। इस ऑडियो में इंस्पेक्टर कह रहा था- जब तुम गाड़ी में सो रहे थे, तो तुम्हारा चेहरा बहुत मासूम लग रहा था.

मुझे तुम्हें छूने का मन हुआ. मुझे तुम्हारे बालों को प्यार से सहलाने का मन हुआ. कृपया इसे अन्यथा न लें. मुझमें तुम्हें छूने की हिम्मत नहीं थी. मैं सोच रहा था कि शायद तुम्हें बुरा लगेगा. पता नहीं तुम्हारा आदमी तुम्हें कैसे नहीं समझ पाया, तुम इतनी मासूम हो।’ फिलहाल पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

महिला ने सुनाई आपबीती

आपको बता दें कि जब महिला ने मना कर दिया तो इंस्पेक्टर (Inspector) ने अपने विरोधियों से सांठगांठ कर मुख्य आरोपियों के नाम चार्जशीट से हटवा दिए। महिला ने पुलिस अधीक्षक को अपनी शिकायत के साथ एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी भेजी है. एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को निलंबित कर सीओ नरैनी को जांच सौंप दी और महिला की विवेचना बदल दी।

Also Read…टेस्ट सीरीज के बीच छीनी गई कप्तानी! बोर्ड के फैसले से ड्रेसिंग रूम में मचा भूचाल