In-Satna-Person-Has-An-Annual-Income-Of-Rs-3
in-satna-person-has-an-annual-income-of-rs-3

Annual Income : आमतौर पर लोग कम आय की शिकायत करते है लेकिन सतना जिले में सामने आए एक मामले ने सबको चौंका दिया है। यहां एक व्यक्ति की वार्षिक आय (Annual Income) मात्र 3 रुपये दर्ज कर दी गई। यानी औसत मासिक आय मात्र 25 पैसे ही है।

इस मामले ने सभी को चौंका दिया है और कई सवालों को खड़ा कर दिया है। लोग अब ये सोचने पर मजबूर है कि इतनी कम सैलरी में इस व्यक्ति का और इसके परिवार का गुजारा कैसे होता है? साथ ही सवाल यह उठता है कि क्या आज के समय में किसी परिवार की वार्षिक आय तीन रुपये होना संभव है?

सतना के एक व्यक्ति की Annual Income मात्र 3 रुपए

Annual Income

जी हां, दरअसल एमपी के सतना में वार्षिक आय (Annual Income) को लेकर एक गम्भीर मामला सामने आया है। जहां कोठी तहसील के नयागांव निवासी रामस्वरूप को 22 जुलाई को एक आया प्रमाण पत्र जारी किया गया था। इसमें परिवार की सभी स्रोतों से आय मात्र तीन रुपये वार्षिक दर्ज की गई है।

चौंकाने वाली बात यह है कि यह दस्तावेज़ तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से बकायदा जारी किया गया है।

खबरों में वायरल हुआ यह आय प्रमाण पत्र

Annual Income

इस आय (Annual Income) प्रमाण पत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे है। मामला मज़ाक और चिंता दोनों का विषय बन गया है। लोग सोचने पर मजबूर हैं कि कोई व्यक्ति इतना गरीब कैसे हो सकता है। वहीं लोग इस प्रमाण पत्र की जांच की भी मांग कर रहे है। साथ ही जिससे यह गलती हुई है उसे कढ़ी सजा देने की आवाज़ भी उठा रहे है।

Also read: सामने आया अजीबो-गरीब मामला, बच्ची पर हमला करने की वजह से थाने में हाज़िर हुआ मुर्गा

प्रशासन ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया

मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह एक लिपिकीय त्रुटि थी जो संबंधित पटवारी स्तर पर अद्यतन करते समय हुई थी। उन्होंने कहा कि त्रुटि का पता चलते ही प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है और व्यक्ति की सही आय का विवरण दर्ज करके नया प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जारी किया नया आय प्रमाण पत्र

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RVCJ Media (@rvcjinsta)

जब मीडिया ने इस मामले को लेकर कोठी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी से बात की तो उन्होंने बताया कि लिपिकीय त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है। मामला संज्ञान में आते ही आय प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया और नया आय प्रमाण पत्र जारी किया गया। जिसमें उनकी वार्षिक आय (Annual Income) तीस हज़ार दिखाई गई है। इससे साफ़ पता चलता है कि व्यक्ति की आया 3 रुपए नहीं बल्कि 30 हजार रुपए है।

यह भी पढ़ें : Income Tax Budget 2024: आम बजट जनता के लिए बना सिरदर्द, इनकम टैक्स में चुकानी पड़ेगी इतनी रकम

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...