India-Pakistan-War-Air Marshal Gives Open Warning To Pakistan

India-Pakistan War : पाकिस्तान के मंसूबों को पूरी तरह नाकाम कर दिया गया और पाकिस्तान की बर्बादी के सबूत भी दिखा दिए गए हैं। जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम हमले का बदला लिया गया तो पाकिस्तान बौखला गया। उसने साजिशों की नई लिस्ट तैयार की लेकिन भारतीय सेना (India-Pakistan War) पूरी तरह तैयार थी।

एक तरफ एलओसी पर उसकी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। दूसरी तरफ उसके ड्रोन हमलों को रोक दिया गया।

India-Pakistan War के बीच एयर मार्शल का जवाब

India-Paksitan War

इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दीं। कई एयरबेस, डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिए गए। पाकिस्तान पूरी तरह घुटनों पर आ गया और फिर उसने सीजफायर की अपील की और ये सब 72 घंटे में हुआ। जिसमें पाकिस्तान पूरी तरह बेनकाब हो गया।

सीमा (India-Pakistan War) पर तनाव कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच एक अहम सीजफायर समझौते पर सहमति बन गई है। इस समझौते की पहल पाकिस्तान ने की थी, जिसे भारत ने अपनी शर्तों के साथ स्वीकार किया। दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) लेवल पर ये समझौता हुआ।

एयर मार्शल की पाकिस्तान को दो टूक

वहीं रविवार शाम को तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई। आज की पीसी में डीजीएमओ भी मौजूद थे। इस दौरान एयर मार्शल एके भारती ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा काम दुश्मन को खत्म करना है। लाशें गिनना उनका काम है।

एयर मार्शल भारती ने कहा,

“हमारे पास इन ठिकानों पर मौजूद हर सिस्टम को निशाना (India-Pakistan War) बनाने की क्षमता है। हालांकि यह हमारे दुश्मन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए अच्छी खुफिया जानकारी देने के लिए एक मापा हुआ जवाब था। भारतीय वायुसेना की प्रतिक्रिया केवल सैन्य प्रतिष्ठानों पर थी, ताकि नागरिकों और संपार्श्विक क्षति से बचा जा सके।”

भारतीय सेना ने दिखाई आक्रमकता

India-Paksitan War

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बारे में एयर मार्शल ने कहा कि भारत (India-Pakistan War) के पास एयरबेस के हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है। लेकिन स्थिति को खराब न करने के लिए जानबूझकर संयम बरता गया।

उन्होंने इसे सटीक, समन्वित और नियंत्रित प्रतिक्रिया बताया। इस दौरान एयरबेस और कमांड सेंटर को निशाना बनाकर यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि भारत किसी भी आक्रामकता को बर्दाश्त नहीं करेगा।

ऑपरेशन सिंदूर से किया पाकिस्तान का सफाया

India-Paksitan War

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहले तो पाकिस्तान (India-Pakistan War) में छिपे आतंक के आकाओं और उनके ठिकानों को तबाह किया गया। और जब पाकिस्तान ने हताश होकर भारत पर हमला करने की कोशिश की तो भारत ने इतना बड़ा धमाका किया।

इससे लाहौर, कराची और इस्लामाबाद तक हिल गए। जब ​​तस्वीरें सामने आईं तो पाकिस्तान (India-Pakistan War) के सैन्य ठिकानों पर भारत की बहादुरी की मुहर लग चुकी थी।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 रीस्टार्ट होने के बाद भी भारत नहीं आएंगे ये 5 खिलाड़ी, अगले साल भी खेलने के किया इनकार!