INDvsWI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज का आगाज अगले महीने से होने जा रहा है। जिसके लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। वहीं, अफ्रीकी दौरे पर खराब प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को टीम से बाहर कर दिया गया है।
वेंकटेश अय्यर को वनडे टीम में नहीं मिली जगह
हाल ही में बीसीसीआई ने आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान किया था। जिसमें टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर Venkatesh Iyer को टीम में जगह नहीं दी गई है। दरअसल हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान वेंकटेश का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। जिसकी बदौलत टीम को कम अनुभवी वाली साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। वेंकटेश के इस घटिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे क्रिकेट खेलने लायक नहीं माना और सेलेक्टर्स ने भी इसलिए उन्हें वनडे टीम में चांस नहीं दिया। हालांकि वह सिर्फ आगामी टी20 सीरीज का ही हिस्सा हैं।
इसके साथ ही बता दें वेंकटेश की जगह टीम इंडिया (Team India) को दीपक चाहर जैसा खतरनाक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिल गया है। दीपक चाहर बेहतरीन तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर 54 रन ठोककर भारत को जीत के द्वार तक ले जाने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन वह फिनिश लाइन को पार करने में नाकाम रहे।
टी-20 क्रिकेट में मिली जगह
बता दें कि Venkatesh Iyer को वनडे क्रिकेट में नहीं जगह दी गई लेकिन उन्हें आगामी वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। उन्हें केवल टी20 क्रिकेट के लिए ही चुना जाना इस बात के संकेत हैं कि वनडे क्रिकेट में वेंकटेश अय्यर के पास अभी तक परिपक्वता का वह स्तर नहीं है। उन्हें सिर्फ 7-8 आईपीएल मैचों में देखकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दिया गया है।
बता दें कि Venkatesh Iyer ने साल 2021 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली थी। आईपीएल में उन्होंने 10 पारियों में 370 रन बनाए और अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाने में बड़ा रोल निभाया। मध्यम गति से गेंदबाजी करने और शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता ने उन्हें मिश्रण में ला दिया है।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।