IPS Sunil Kumar : जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना इलाके में एक युवक ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर युवती से सगाई कर ली। लेकिन कुछ दिन बाद ही उसकी पोल खुल गई। लड़के की सच्चाई जानने के बाद युवती और उसके परिजन हैरान रह गए। बाद में उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी (IPS Sunil Kumar) को गिरफ्तार कर लिया है। वह आईपीएस के ट्रेनिंग सेंटर मसूरी में एक किराना दुकान पर काम करता है।
आईपीएस अधिकारी बन लड़की से की सगाई
वहीं, बद्री प्रसाद चौहान ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी के लिए लड़का ढूंढ रहा था। उसे समाज के लोगों से सुनील कुमार (IPS Sunil Kumar) के बारे में पता चला। सुनील कुमार ने बताया था कि वह तीन महीने तक कोटा में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर काम कर चुका है। इसके बाद उसका इनकम टैक्स में चयन हो गया और फिर वह अलवर में नौकरी करने लगा। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक सुनील हमीरपुर गांव का रहने वाला है। युवती के पिता ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
UPSC में हुआ असफल तो बना नकली अधिकारी
उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बेटी की सगाई के लिए लड़का ढूंढ रहा था। इस दौरान रिश्तेदारों ने सुनील के बारे में जानकारी दी। इस पर वह अपने भाई के साथ हमीरपुर गया और बात की। आरोपी (IPS Sunil Kumar) ने बताया कि वह 3 महीने से कोटा में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। इतना ही नहीं उसने अपने रिश्तेदारों को बताया कि वह सीबीआई अधिकारी भी है। बता दें सुनील कुमार ने पहले चार बार यूपीएससी की परीक्षा दी।
फर्जी पहचान पत्र बनाकर रुका सरकारी आवास में
जब वह आईपीएस नहीं बन पाया तो फर्जी सीबीआई का आईपीएस अधिकारी बन गया। साथ ही अपना रुतबा दिखाने के लिए अपने रिश्तेदारों को झूठ बोला था। जब पुलिस को इसकी शिकायत मिली तो उसके रिश्तेदार और फर्जी सीबीआई अधिकारी समेत कुल 4 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने अलवर निवासी सुनील कुमार (IPS Sunil Kumar) से पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह मुंबई के बांद्रा में सीबीआई अधिकारी के पद पर तैनात है। आरोपी (IPS Sunil Kumar) ने अपने नाम का सीबीआई का पहचान पत्र भी दिखाया। पुलिस ने सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तो पता चला की यह पहचान पत्र सीबीआई विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने कमरे में ठहरे तीनों लोगों के दस्तावेज चेक किए। पुलिस पूछताछ में तीनों लोगों से अलग-अलग बातें सामने आईं। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि उसने (IPS Sunil Kumar) तीन से चार बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ। ऐसे में अपने आसपास के लोगों को अपना रुतबा दिखाने के लिए वह दिल्ली चला गया और कुछ समय बिताया। इसके बाद वह सीबीआई का फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर गांव लौट आया।
यह भी पढ़ें : लाखों के बैग पर ट्रोल हुई जया किशोरी रचाने जा रही हैं शादी! खुद बताया कब और किसके साथ लेंगी 7 फेरे