'Jaffar Express' Attacked Again In Pakistan, 6 Coaches Derailed Due To Bomb Blast
'Jaffar Express' attacked again in Pakistan, 6 coaches derailed due to bomb blast

Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर जाफ़र एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया. यह घटना पाकिस्तान (Pakistan) के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग ज़िले में हुई. यहाँ पटरी पर रखे विस्फोटकों के कारण जाफ़र एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं.

घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जिस समय ट्रेन को निशाना बनाया गया, वह पेशावर की ओर जा रही थी. जाफर एक्सप्रेस को पहले भी निशाना बनाया गया था और इस ट्रेन का अपहरण कर लिया गया था.

क्या है पूरा मामला?

'Jaffar Express' Attacked Again In Pakistan
‘Jaffar Express’ Attacked Again In Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि क्वेटा से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्पेज़ैंड रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब ट्रेन सुबह 9 बजे 350 यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही थी. पाकिस्तान रेलवे के क्वेटा डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी मुहम्मद काशिफ ने मीडिया को बताया, “रेलवे ट्रैक पर रखा गया एक बम बहुत जोर से फटा, जिससे क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए.

सौभाग्य से, किसी की मौत नहीं हुई.” अधिकारी ने बताया कि सभी घायल यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. रेलवे कर्मचारियों सहित बचाव दल घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और फंसे हुए यात्रियों को क्वेटा पहुँचाने के लिए एक दुर्घटना राहत ट्रेन भी भेजी गई है.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और पटरियों को खाली कराने के लिए बम निरोधक दस्तों को तैनात किया गया है. इस बीच, एक अलग बयान में, काशिफ ने कहा कि जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल की सेवाएं 14 अगस्त तक स्थगित कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि बोलन मेल 16 अगस्त (शनिवार) से अपना परिचालन पुनः शुरू करेगी।

महीनों में कई बार बनाया निशाना

क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली जाफ़र एक्सप्रेस को हाल के महीनों में कई बार निशाना बनाया गया है. 7 अगस्त को, बलूचिस्तान के सिबी रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन बाल-बाल बच गई, जब ट्रैक के पास रखा एक बम ट्रेन के गुज़रते ही फट गया. 4 अगस्त को एक अन्य घटना में, कोलपुर के पास बंदूकधारियों ने एक इंजन को निशाना बनाकर गोलीबारी की.

अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली. जून में रेलवे पटरियों पर लगाए गए एक रिमोट-नियंत्रित विस्फोटक उपकरण में विस्फोट हो गया था, जिससे जैकोबाबाद में जाफर एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

Also Read…‘वोट चोरी’ के प्रदर्शन में मचा हुड़दंग, बेहोश हुईं महुआ मोइत्रा, बैरिकेड पर चढ़े अखिलेश यादव, हिरासत में राहुल-प्रियंका

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...